ETV Bharat / state

Republic Day Parade Rehearsal : छात्राओं से छेड़छाड़ के विरोध में छात्रों में हिंसक झड़प, 40 से अधिक घायल - student factions clash

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल (Republic Day Parade Rehearsal) के दौरान छात्राओं पर कमेंट को लेकर दो स्कूलों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. आरोप है इस दौरान छात्राओं से अभद्रता और मारपीट भी की गई.

म
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 8:51 AM IST

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में छात्रों के दो गुटों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीब 40 से अधिक छात्र घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद सैनिक और सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. जानकारी के मुताबिक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर हुए इस बवाल में छात्राओं के साथ भी जमकर मारपीट की गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल न होने के संबंध में जिला प्रशासन को पत्र भेजा है.

स्कूल मैनेजमेंट का आरोप है कि इस दौरान छात्राओं के साथ अभद्रता की गई. ये छात्र मंगलवार को गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल करने आए थे. जानकारी के अनुसार मारपीट में सेंट जोसेफ स्कूल के 35 और सैनिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं. इनमें तीन छात्रों के सिर में टांके लगे हैं. हालांकि मारपीट के दौरान पुलिस और टीचर बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की न सुनी. सेंट जोसेफ काॅलेज के बच्चों के मुताबिक बैंड में भाग ले रही दो छात्राओं पर सैनिक स्कूल के बच्चों ने परेड रिहर्सल के दौरान कमेंट करना शुरू कर दिया था.

परेड खत्म होने के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास उन्हीं बच्चों ने छात्राओं से अभद्रता शुरू कर दी. विरोध पर मारपीट शुरू कर दी. जब छात्रों ने बचकर स्कूल वैन में बैठने की कोशिश की तो खींच-खींच कर पीटना और अश्लीलता हरकतें करना शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. सैनिक स्कूल प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने बताया कि परेड में उनके स्कूल से 106 बच्चे प्रतिभाग कर रहे थे. इस दौरान दूसरे स्कूल के बच्चों से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई है. जिसके चलते पूरे मामले की जांच की जा रही है. अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस साल होने वाली परेड में बच्चे भाग नहीं लेंगे. इसको लेकर अपर जिलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Building Collapsed In Lucknow: बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश हिरासत में

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में छात्रों के दो गुटों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीब 40 से अधिक छात्र घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद सैनिक और सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. जानकारी के मुताबिक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर हुए इस बवाल में छात्राओं के साथ भी जमकर मारपीट की गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल न होने के संबंध में जिला प्रशासन को पत्र भेजा है.

स्कूल मैनेजमेंट का आरोप है कि इस दौरान छात्राओं के साथ अभद्रता की गई. ये छात्र मंगलवार को गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल करने आए थे. जानकारी के अनुसार मारपीट में सेंट जोसेफ स्कूल के 35 और सैनिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं. इनमें तीन छात्रों के सिर में टांके लगे हैं. हालांकि मारपीट के दौरान पुलिस और टीचर बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की न सुनी. सेंट जोसेफ काॅलेज के बच्चों के मुताबिक बैंड में भाग ले रही दो छात्राओं पर सैनिक स्कूल के बच्चों ने परेड रिहर्सल के दौरान कमेंट करना शुरू कर दिया था.

परेड खत्म होने के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास उन्हीं बच्चों ने छात्राओं से अभद्रता शुरू कर दी. विरोध पर मारपीट शुरू कर दी. जब छात्रों ने बचकर स्कूल वैन में बैठने की कोशिश की तो खींच-खींच कर पीटना और अश्लीलता हरकतें करना शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. सैनिक स्कूल प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने बताया कि परेड में उनके स्कूल से 106 बच्चे प्रतिभाग कर रहे थे. इस दौरान दूसरे स्कूल के बच्चों से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई है. जिसके चलते पूरे मामले की जांच की जा रही है. अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस साल होने वाली परेड में बच्चे भाग नहीं लेंगे. इसको लेकर अपर जिलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Building Collapsed In Lucknow: बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश हिरासत में

Last Updated : Jan 25, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.