लखनऊ: पूरे देश में जोश-खरोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं प्रदेश के सभी जिलों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही. प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के दफ्तरों में इस अवसर पर झंडारोहण किया गया. इसके साथ ही विद्यालयों में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया.
कासगंज में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम
देशभर में मनाए जा रहे 71वें गणतंत्र दिवस की धूम कासगंज जनपद में भी देखने को मिली. इस अवसर पर कासगंज की रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पर्व को बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह ने झंडारोहण किया. उन्हें परेड के दौरान पुलिस के दस्तों द्वारा सलामी दी गई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.
बाराबंकी में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
वहीं बच्चों की एक अन्य टीम द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा बहुत है. बस उसको तराशने की जरूरत है. विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया गया. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी लोगों का मन मोह लिया.
प्रयागराज में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ने मनाया गणतंत्र दिवस
पूरे देश में आज 71वें गणतंत्र दिवस की धूम है. देश भर में जगह-जगह इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में प्रयागराज में माघ मेला में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. जिसमें श्रद्धालुओं और स्कूली छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम से पहले शिविर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट एमके वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया.