लखनऊ: चिनहट स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट विस्फोट मामले में गठित की गई टीम ने जांच शुरू कर दी है. टीम ने मामले की जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दी है. सूत्रों का दावा है कि शनिवार को यह रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी.
3 लोगों की हुई थी मौत, 8 घायल
लखनऊ के चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 8 लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घटना की जांच के लिए एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की थी. गठित टीम ने करीब 4 दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए थे. कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों से अलग-अलग हादसे के बारे में पूछताछ की गई थी. साथ ही प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई थी. इस मामले में एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह का कहना है कि जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दी गई है.
निःशुल्क उपचार के दिये गए थे निर्देश
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश तुरंत घटना स्थल पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया था. जिलाधिकारी द्वारा अपने सामने घायलों को तुरंत लोहिया एवं केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया व निशुल्क बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. जिलाधिकारी ने जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसएम कासिम आब्दी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह व औषधि निरीक्षक बृजेश सिंह की कमेटी का गठन किया था. जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई जांच कमेटी को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण की जांच करते हुए संयुक्त आख्या उपलब्ध कराई जाए.
इसे भी पढे़ं- बेटी ने 5 दिन तक मांगा चंदा... फिर किया मां का अंतिम संस्कार