लखनऊ : संजय गांधी पीजीआई के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रोफेसर ज्ञानचंद ने थायराइड और थाइमस ग्रंथि के ट्यूमर को शल्य क्रिया द्वारा निकालने में सफलता प्राप्त की है. आंबेडकर नगर जिले के निवासी एक गरीब श्रमिक ने थायरायड ग्रंथि के इलाज के लिए जब प्रारंभिक जांच कराई तो पता चला कि उसकी छाती में हृदय के ऊपर एक बहुत बड़ा ट्यूमर है. इसके इलाज के लिए उसे पीजीआई भेजा गया.
यह भी पढ़ें : राजधानी में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 141 मरीज, सीएमओ ने लोगों से की अपील
डॉक्टर ने दिया था आश्वासन
पीजीआई के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग में प्रोफेसर ज्ञानचंद ने जांच में पाया कि गले में थायराइड ग्रंथि का तो ट्यूमर है ही, उसकी छाती के अंदर भी एक बहुत बड़ा थाइमस ग्रंथि का ट्यूमर है. यह उसके हृदय पर दबाव बना रहा था. इसके बावजूद मरीज को आश्वासन दिया कि उसके दोनों ट्यूमर एक साथ ही निकाल दिए जाएंगे. यह चिकित्सा जगत में एक जटिल शल्य क्रिया थी.
गरीब मजदूर है मरीज
आंबेडकर नगर जिले के मरीज संजय कुमार यादव एक 40 वर्षीय गरीब मजदूर हैं. वह कुछ सरकारी सहायता और स्वयं के सीमित साधन से इस आशा के साथ यहां आए कि उन्हें उनके सीमित बजट में ही उपचार मिल जाएगा. अब मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है. उसको एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इस जटिल आपरेशन में डाॅक्टर विश्वक, डॉक्टर शालिक तथा निश्चेतना विभाग से डाॅक्टर प्रतीक और डाॅक्टर केशव ने भी अपना सहयोग दिया.