ETV Bharat / state

कोरोना काल में यूपी में छूटे बच्चे-गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू - यूपी में कोरोना टीकाकरण

कोरोना की तीसरी लहर में टीकाकरण अभियान ढीला पड़ता नजर आ रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 1 लाख 60 हजार गर्भवती महिलाओं को अब तक कोरोना का टीका नहीं लगा है. वहीं लगभग 4 लाख बच्चों का भी टीकाकरण नहीं हुआ है.

etv bharat
मिशन इंद्रधनुष अभियान
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर में रूटीन टीकाकरण कार्यक्रम बेपटरी हो गया. ऐसे में बड़ी संख्या में गर्भवती-बच्चों को टीका वंचित रह गए. यूपी में करीब चार लाख बच्चों को टीका नहीं लग पाया है. वहीं लगभग 1 लाख 60 हजार गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित हो गयी हैं. ऐसे में सोमवार से टीकाकारण के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में गर्भावस्था के दौरान 2967 महिलाओं को टीका नहीं लग पाया है. इसी तरह करीब 9502 बच्चें भी टीकाकरण नहीं करा सके. जिन बच्चों और गर्भवस्था को अब तक टीका नहीं लग पाया है उन लोगों के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत अभियान चलाया गया है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि कोविड की वजह से अस्पतालों में टीकाकरण अभियान प्रभावित रहा, इसलिए गर्भवती महिलाएं टीका लगवाने अस्पताल नहीं आईं. बच्चों को टीका लगवाने में भी अभिभावक पीछे रहे. इन छूटे लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू कराया गया है.

बीमारी से बचना है तो साफ-सफाई का रखें ध्यान

महिलाएं व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान दें. मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का खास ख्याल रखें. यह सलाह केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. उमा सिंह ने दी. वहीं, डॉ. उमा सिंह ने बताया कि छात्राओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है. छात्राओं को सामान्य मासिक धर्म चक्र, सुरक्षित मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर में रूटीन टीकाकरण कार्यक्रम बेपटरी हो गया. ऐसे में बड़ी संख्या में गर्भवती-बच्चों को टीका वंचित रह गए. यूपी में करीब चार लाख बच्चों को टीका नहीं लग पाया है. वहीं लगभग 1 लाख 60 हजार गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित हो गयी हैं. ऐसे में सोमवार से टीकाकारण के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में गर्भावस्था के दौरान 2967 महिलाओं को टीका नहीं लग पाया है. इसी तरह करीब 9502 बच्चें भी टीकाकरण नहीं करा सके. जिन बच्चों और गर्भवस्था को अब तक टीका नहीं लग पाया है उन लोगों के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत अभियान चलाया गया है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि कोविड की वजह से अस्पतालों में टीकाकरण अभियान प्रभावित रहा, इसलिए गर्भवती महिलाएं टीका लगवाने अस्पताल नहीं आईं. बच्चों को टीका लगवाने में भी अभिभावक पीछे रहे. इन छूटे लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू कराया गया है.

बीमारी से बचना है तो साफ-सफाई का रखें ध्यान

महिलाएं व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान दें. मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का खास ख्याल रखें. यह सलाह केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. उमा सिंह ने दी. वहीं, डॉ. उमा सिंह ने बताया कि छात्राओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है. छात्राओं को सामान्य मासिक धर्म चक्र, सुरक्षित मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.