लखनऊ : डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर में गुरुवार को श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके पहले श्रीमहंत देव्यागिरि ने गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना की. आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं के गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से पूरी मंदिर परिसर गूंजता रहा. प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर कर भजन कीर्तन पेश किए.
बता दें, गणेश महोत्सव के आयोजन के तहत लखनऊ में डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर में श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. तीन दिनों तक मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके अलावा राजधानीवासियों ने अपने अपने घरों में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया था. प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लखनऊ में गोमती तट पर उमड़े श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह देखने लायक था.
श्रीमनकामेश्वर मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीगणेश उत्सव के बाद गुरुवार को प्रतिमा का गोमती तट पर बनाए गड्ढे में विसर्जन किया गया. दोपहर बाद गाजे-बाजे के साथ डालीगंज स्थित मंदिर से प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकली गई थी. यात्रा में मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरि जी महाराज, मुख्य कार्यकर्ता उपमा पांडेय, गौरजा गिरि सहित अन्य सेवादार भजन गाते चल रहे थे. यात्रा गोमती तट पर उपवन घाट पर पहुंची. वहां बनाए गड़ढे में पूर्ण विधि-विधान से विसर्जन किया गया. इस अवसर पर तट का वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से भक्ति मय हो गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर के पदाधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे.
शिव ही कल्याण है और शिव जी में ही मनुष्य की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त : स्वामी अनंतानंद