ETV Bharat / state

एलडीए में 25 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्री, एक ही छत के नीचे होगा सारा काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण में 25 अप्रैल रजिस्ट्री के लिए 5 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के शुरू होने से आवंटी को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं होगी.

etv bharat
एलडीए में 25 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्री
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:23 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में 25 अप्रैल से रजिस्ट्री करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें एक ही छत के नीचे रजिस्ट्री के सारे काम किये जाएंगे. जिससे आवंटी को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उसका सारा काम एक साथ हो जाएगा. यह रजिस्ट्री कैंप एलडीए के हजारों आवंटियों के लिए वरदान साबित होगा. अभी 29 अप्रैल तक यह व्यवस्था की जा रही है, आवश्यकता के अनुसार इसको बढ़ाया भी जा सकता है.

एलडीए में 25 अप्रैल से विशेष निबंधन शिविर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आवंटियों की सुविधा के लिए एक और कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण भवन में 5 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर लगाया जाएगा. इसके तहत आवंटी अब एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूरी करके रजिस्ट्री की कार्यवाही पूरी करा सकेंगे.


सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि यह विशेष निबंधन शिविर 25 अप्रैल, 2022 से 29 अप्रैल, 2022 तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हॉल में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इस शिविर में प्रत्येक योजना के स्तर-एक के अधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहेंगे. अधिकारीगण अपनी योजना से सम्बन्धी निबन्धन के लिए आये प्रार्थना पत्रों को लेकर सम्बन्धित योजना सहायक को उसी कार्य दिवस में प्राप्त करायेंगे.

इसके अलावा सम्पत्ति के लीज प्लान, गणना एवं धनराशि जमा करने/चालान आदि के कार्य हेतु मुख्य नगर नियोजक, वित्त नियंत्रक एवं मुख्य अभियन्ता द्वारा नामित एक-एक अधिकारी व कर्मचारी कैम्प में उपस्थित रहेंगे. लीज-प्लान तैयार करने की कार्यवाही 02 दिवस तथा गणना की कार्यवाही भी अधिकतम 02 दिवस में पूर्ण की जायेगी. सचिव ने बताया कि विशेष निबन्धन शिविर के सुचारू संचालन हेतु नजूल अधिकारी अरविन्द त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. नोडल अधिकारी शिविर में आने वाले समस्त आवंटियों की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए अपेक्षित निराकरण सुनिश्चित करायेंगे.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में दोबारा प्रतिनियुक्ति पर आ सकते हैं शिवपाल यादव के दामाद आईएएस अजय कुमार


गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में हजारों की संख्या में रजिस्ट्री लंबित है. इस वजह से आवंटन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस शिविर के 5 दिनों में सभी गैर विवादित रजिस्ट्री कराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने योजना बनाई है. जिसके जरिए आवंटन की परेशानियों का हल एक छत के नीचे ही किया जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में 25 अप्रैल से रजिस्ट्री करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें एक ही छत के नीचे रजिस्ट्री के सारे काम किये जाएंगे. जिससे आवंटी को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उसका सारा काम एक साथ हो जाएगा. यह रजिस्ट्री कैंप एलडीए के हजारों आवंटियों के लिए वरदान साबित होगा. अभी 29 अप्रैल तक यह व्यवस्था की जा रही है, आवश्यकता के अनुसार इसको बढ़ाया भी जा सकता है.

एलडीए में 25 अप्रैल से विशेष निबंधन शिविर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आवंटियों की सुविधा के लिए एक और कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण भवन में 5 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर लगाया जाएगा. इसके तहत आवंटी अब एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूरी करके रजिस्ट्री की कार्यवाही पूरी करा सकेंगे.


सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि यह विशेष निबंधन शिविर 25 अप्रैल, 2022 से 29 अप्रैल, 2022 तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हॉल में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इस शिविर में प्रत्येक योजना के स्तर-एक के अधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहेंगे. अधिकारीगण अपनी योजना से सम्बन्धी निबन्धन के लिए आये प्रार्थना पत्रों को लेकर सम्बन्धित योजना सहायक को उसी कार्य दिवस में प्राप्त करायेंगे.

इसके अलावा सम्पत्ति के लीज प्लान, गणना एवं धनराशि जमा करने/चालान आदि के कार्य हेतु मुख्य नगर नियोजक, वित्त नियंत्रक एवं मुख्य अभियन्ता द्वारा नामित एक-एक अधिकारी व कर्मचारी कैम्प में उपस्थित रहेंगे. लीज-प्लान तैयार करने की कार्यवाही 02 दिवस तथा गणना की कार्यवाही भी अधिकतम 02 दिवस में पूर्ण की जायेगी. सचिव ने बताया कि विशेष निबन्धन शिविर के सुचारू संचालन हेतु नजूल अधिकारी अरविन्द त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. नोडल अधिकारी शिविर में आने वाले समस्त आवंटियों की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए अपेक्षित निराकरण सुनिश्चित करायेंगे.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में दोबारा प्रतिनियुक्ति पर आ सकते हैं शिवपाल यादव के दामाद आईएएस अजय कुमार


गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में हजारों की संख्या में रजिस्ट्री लंबित है. इस वजह से आवंटन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस शिविर के 5 दिनों में सभी गैर विवादित रजिस्ट्री कराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने योजना बनाई है. जिसके जरिए आवंटन की परेशानियों का हल एक छत के नीचे ही किया जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.