ETV Bharat / state

लखनऊ में होली बाद शुरू होगी 5 हजार प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री - Prime Minister residences

लखनऊ विकास प्राधिकरण अब 5000 प्रधानमंत्री आवासों के लिए होली के बाद रजिस्ट्री शुरू करने जा रहा है. यह प्रधानमंत्री आवास शारदा नगर विस्तार योजना और बसंत कुंज योजना के हिस्से हैं. इन आवासों के लिए राशि निर्धारण से लेकर अन्य सभी चीजों का प्राधिकरण ने स्वरुप तय कर दिया है. काबिले गौर हो कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 2 साल पहले बसंत कुंज योजना व शहीद पथ से लगती शारदा नगर विस्तार योजना में ढाई-ढाई हजार पीएम आवासों के निर्माण का कार्य शुरू किया था.

Pm avas  Lucknow latest news  etv bharat up news  प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री  Prime Minister residences  start after Holi in Lucknow  लखनऊ विकास प्राधिकरण  पीएम आवास चार मंजिला  Registry of 5 thousand  Prime Minister residences  होली बाद शुरू होगी प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री
Pm avas Lucknow latest news etv bharat up news प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री Prime Minister residences start after Holi in Lucknow लखनऊ विकास प्राधिकरण पीएम आवास चार मंजिला Registry of 5 thousand Prime Minister residences होली बाद शुरू होगी प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 1:52 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण अब 5000 प्रधानमंत्री आवासों के लिए होली के बाद रजिस्ट्री शुरू करने जा रहा है. यह प्रधानमंत्री आवास शारदा नगर विस्तार योजना और बसंत कुंज योजना के हिस्से हैं. इन आवासों के लिए राशि निर्धारण से लेकर अन्य सभी चीजों का प्राधिकरण ने स्वरुप तय कर दिया है. काबिले गौर हो कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 2 साल पहले बसंत कुंज योजना व शहीद पथ से लगती शारदा नगर विस्तार योजना में ढाई-ढाई हजार पीएम आवासों के निर्माण का कार्य शुरू किया था.

वहीं, ये पीएम आवास चार मंजिला है और इसमें एक फ्लैट का क्षेत्रफल करीब 300 वर्ग मीटर है. इसके अलावा इन फ्लैटों की कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है. जिनमें से ढाई लाख रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है. आवंटी को 400000 पड़ रही है. चुनाव से पहले इन आवासों की लॉटरी एलडीए ने की थी. इसके बाद किस्त जमा होनी शुरू हो गई थी. होम लोन का प्रावधान भी प्राधिकरण की ओर से ही किया गया था. संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि अब हम रजिस्ट्री शुरू करने जा रहे हैं. यह रजिस्ट्री चुनाव के बाद शुरू हो जाएंगी.

होली बाद शुरू होगी प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री
होली बाद शुरू होगी प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री

इसे भी पढ़ें - फ्लोरीकल्चर मिशन से महकी स्कूलों की बगिया, जानें कैसे

आवंटन की सूचना के बाद निबंधन का कार्य शुरू होगा. निबंधन होते ही सबसे पहले शारदा नगर विस्तार के ढाई हजार आवासों में आवंटन को कब्जा दिया जाएगा. इसके बाद बसंत कुंज में आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई. प्रधानमंत्री आवास के लिए विशेष तौर पर स्टांप ड्यूटी में भी छूट दी गई है, जो 2% है. बता दें कि यह रजिस्ट्री लीज की होगी. साथ ही आवंटी इसे 20 साल तक बेच नहीं सकेगा. 20 साल के बाद फ्री होल्ड होगा और फ्रीहोल्ड के बाद उसको बेचा जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण अब 5000 प्रधानमंत्री आवासों के लिए होली के बाद रजिस्ट्री शुरू करने जा रहा है. यह प्रधानमंत्री आवास शारदा नगर विस्तार योजना और बसंत कुंज योजना के हिस्से हैं. इन आवासों के लिए राशि निर्धारण से लेकर अन्य सभी चीजों का प्राधिकरण ने स्वरुप तय कर दिया है. काबिले गौर हो कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 2 साल पहले बसंत कुंज योजना व शहीद पथ से लगती शारदा नगर विस्तार योजना में ढाई-ढाई हजार पीएम आवासों के निर्माण का कार्य शुरू किया था.

वहीं, ये पीएम आवास चार मंजिला है और इसमें एक फ्लैट का क्षेत्रफल करीब 300 वर्ग मीटर है. इसके अलावा इन फ्लैटों की कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है. जिनमें से ढाई लाख रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है. आवंटी को 400000 पड़ रही है. चुनाव से पहले इन आवासों की लॉटरी एलडीए ने की थी. इसके बाद किस्त जमा होनी शुरू हो गई थी. होम लोन का प्रावधान भी प्राधिकरण की ओर से ही किया गया था. संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि अब हम रजिस्ट्री शुरू करने जा रहे हैं. यह रजिस्ट्री चुनाव के बाद शुरू हो जाएंगी.

होली बाद शुरू होगी प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री
होली बाद शुरू होगी प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री

इसे भी पढ़ें - फ्लोरीकल्चर मिशन से महकी स्कूलों की बगिया, जानें कैसे

आवंटन की सूचना के बाद निबंधन का कार्य शुरू होगा. निबंधन होते ही सबसे पहले शारदा नगर विस्तार के ढाई हजार आवासों में आवंटन को कब्जा दिया जाएगा. इसके बाद बसंत कुंज में आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई. प्रधानमंत्री आवास के लिए विशेष तौर पर स्टांप ड्यूटी में भी छूट दी गई है, जो 2% है. बता दें कि यह रजिस्ट्री लीज की होगी. साथ ही आवंटी इसे 20 साल तक बेच नहीं सकेगा. 20 साल के बाद फ्री होल्ड होगा और फ्रीहोल्ड के बाद उसको बेचा जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.