ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट, AQI 226 दर्ज - air quality index in delhi

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया है.

etv bharat
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में तो आता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी तुलना करें तो इसे प्रदूषण के स्तर में गिरावट कहा जा सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट.

दिल्ली एनसीआर में घटते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिस कारण प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ गए, जिसका साफ असर बुधवार सुबह से देखने को मिल रहा है.

कई दिनों बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया है, जो अच्छा संकेत है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के साथ साथ दिल्ली में इन दिनों हवा की गति भी सामान्य से तेज है. जिस कारण ये उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से और राहत मिलने की संभावना है.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

अलीपुर 241
आनंद विहार 234
अशोक विहार 277
बवाना 279
मथुरा रोड 235
द्वारका 227
एयरपोर्ट 170
दिलशाद गार्डन 162
आईटीओ 222
जहांगीरपुरी 268
लोधी रोड 168
मंदिर मार्ग 200
नजफगढ़ 170
नरेला 248
नॉर्थ कैंपस 216
पटपड़गंज 224

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में तो आता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी तुलना करें तो इसे प्रदूषण के स्तर में गिरावट कहा जा सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट.

दिल्ली एनसीआर में घटते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिस कारण प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ गए, जिसका साफ असर बुधवार सुबह से देखने को मिल रहा है.

कई दिनों बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया है, जो अच्छा संकेत है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के साथ साथ दिल्ली में इन दिनों हवा की गति भी सामान्य से तेज है. जिस कारण ये उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से और राहत मिलने की संभावना है.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

अलीपुर 241
आनंद विहार 234
अशोक विहार 277
बवाना 279
मथुरा रोड 235
द्वारका 227
एयरपोर्ट 170
दिलशाद गार्डन 162
आईटीओ 222
जहांगीरपुरी 268
लोधी रोड 168
मंदिर मार्ग 200
नजफगढ़ 170
नरेला 248
नॉर्थ कैंपस 216
पटपड़गंज 224
Intro:नई दिल्ली : मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया. जो खराब की श्रेणी में तो आता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी तुलना करें तो इसे काफी अच्छा माना जाएगा.


Body:कुछ दिनों तक सामान्य बना रहेगा प्रदूषण का स्तर :
दिल्ली एनसीआर में घटते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिस कारण प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ गए. जिसका साफ असर आज सुबह से देखने को मिल रहा है. आज कई दिनों बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया है, जो अच्छा संकेत है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के साथ साथ दिल्ली में इन दिनों हवा की गति भी सामान्य से तेज है. जिस कारण यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से और राहत मिलने की संभावना है.


Conclusion:क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति :

अलीपुर 241
आनंद विहार 234
अशोक विहार 277
बवाना 279
मथुरा रोड 235
द्वारका 227
एयरपोर्ट 170
दिलशाद गार्डन 162
आईटीओ 222
जहांगीरपुरी 268
लोधी रोड 168
मंदिर मार्ग 200
नजफगढ़ 170
नरेला 248
नॉर्थ केंपस। 216
पटपड़गंज 224
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.