लखनऊ : बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए दवाओं की किल्लत झेल रहे लखनऊ वालों के लिए एक अच्छी खबर. मरीजों को जीवनरक्षक रेडमेसिविर इंजेक्शन रेडक्रॉस सोसायटी से दिलाया जाएगा. बाजार में इसकी किल्लत है. वहीं, अवसर ढूंढ रहे मुनाफाखोर कालाबाजारी करने पर उतारू हैं.
यह भी पढ़ें: जहन्नुम से निजात दिलाता है रमजान का तीसरा अशरा: मुफ्ती इरफान मियां
रेडक्रॉस सोसाइटी ने जारी किए आठ फोन नंबर
गुरुवार को रेडक्रॉस सोसायटी ने इंजेक्शन के लिए अपने 8 प्रतिनिधियों के नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर इंजेक्शन हासिल किया जा सकता है. जरूरी दस्तावेजों के साथ जरूरतमंदों को कैरबाग बस अड्डे के सामने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के ऑफिस में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल सकेगा.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
जितेंद्र चौहान 9335244977, अरविंद पाठक 945009479, गौरव माहेश्वरी 8127392575, नवीन गुप्ता 983905967, अमित अग्रवाल 9839120897, अमिताभ श्रीवास्तव 9838828141, 8318119481, संदीप आहूजा 995681111, समीर मित्तल 9889098899 इन नंबरों पर कॉल करके आप मदद ले सकते हैं.
यह दस्तावेज है जरूरी
रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों के मुताबिक जिन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए उनके पास डॉक्टर का पर्चा, कोविड की रिपोर्ट और एक आवेदन पत्र के साथ-साथ मरीज और अटेंडेंट का आधार कार्ड होना चाहिए.