लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा बीते दिनों निकाली गई 60244 पदों पर वेकेंसी (Recruitment started for 60244 posts of constable in UP) में आयु विवाद बढ़ने और पक्ष व विपक्ष के नेताओं द्वारा आवाज बुलंद किए जाने के बाद योगी सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया है. अब नई आयु सीमा के अनुसार सामान्य वर्ग के 25 व ओबीसी और एससी एसटी वर्ग के 30 वर्ष आयु के पुरुष आवेदन कर सकेंगे.
आज (27 दिसंबर) से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो रहे है. लेकिन नोटिफिकेशन में आवेदन के लिए आयु सीमा को लेकर समाजवादी पार्टी, रालोद, कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं द्वारा युवाओं को आयु सीमा में छूट की मांग रखी थी. इसके बाद मंगलवार को योगी सरकार ने युवाओं को राहत देते हुए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी है.
पहले यह थी आयु सीमा:
पुरुष- 1 जुलाई 2023 तक
सामान्य वर्ग- 22 वर्ष
ईडब्ल्यूएस- 22 वर्ष
ओबीसी- 27 वर्ष
एससी/एसटी- 27 वर्ष
महिला
सामान्य वर्ग- 25 वर्ष
ईडब्ल्यूएस- 25 वर्ष
ओबीसी- 30 वर्ष
एससी/एसटी- 30 वर्ष
अब छूट के साथ यह होगी आयु सीमा:
पुरुष
सामान्य वर्ग- 25 वर्ष
ईडब्ल्यूएस- 25 वर्ष
ओबीसी- 30 वर्ष
एससी/एसटी- 30 वर्ष
महिला
सामान्य वर्ग- 28 वर्ष
ईडब्ल्यूएस- 28 वर्ष
ओबीसी- 30 वर्ष
एससी एसटी- 30 वर्ष
ऐसे करें आवेदन: यूपी पुलिस सिपाही के 60244 पदों पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते है.