लखनऊ: प्रदेश के तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती (Recruitment for 917 academic posts) के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सहमति प्रदान कर दी है. तीनों विश्वविद्यालय को वर्तमान सत्र से सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शैक्षिक व गैर शैक्षणिक पदों के सृजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी प्रदान कर दिया है. इनमें मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ शामिल हैं.
इन तीनों विश्वविद्यालयों को मिलाकर कुल 917 शैक्षिक और 478 गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती होगी. जबकि 480 कर्मचारी विभिन्न पदों पर आउटसोर्सिंग से रखे जाएंगे.यह जानकारी शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Higher Education Minister Yogendra Upadhyay) की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई. मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में 406 से शैक्षणिक पद सृजित हुए हैं. मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के 58 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानक 1:2:4 के अनुसार शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रोफेसर 58, एसोसिएट प्रोफेसर 116, असिस्टेंट प्रोफेसर 232 यानि कुल 406 शैक्षिक पदों का सृजन किया गया है.
साथ ही इस विश्वविद्यालय के लिए पूर्व में 28 गैर शैक्षणिक पदों का सृजन हुआ था. जिसे अब बढ़ाकर 198 पद कर दिये गये है. जिसमें उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक, लैब असिस्टेंट, पुस्तकालयाध्यक्ष इत्यादि पद शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर, सफाईकर्मी, चौकीदार, वाहन चालक, चपरासी आदि के 160 पद आउटसोर्सिंग के मंजूर किये गए है.
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि इसी तरह राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के 43 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानक 1:2:4 के अनुसार शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रोफेसर 43, एसोसिएट प्रोफेसर 86, असिस्टेंट प्रोफेसर 172 यानि कुल 301 शैक्षिक पदों का सृजन हुआ है. विश्वविद्यालय के लिए पूर्व में 28 गैर शैक्षणिक पदों को बढ़ाकर 170 पद कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर, सफाईकर्मी, चौकीदार, वाहन चालक, चपरासी इत्यादि प्रकृति की सेवाओं के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से 160 की स्वीकृति की गयी है.
इसी तरह महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आज़मगढ़ के 30 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए प्रोफेसर 30, एसोसिएट प्रोफेसर 60, असिस्टेंट प्रोफेसर 120 यानि कुल 210 शैक्षिक पदों का सृजन हुआ है. वहीं विश्वविद्यालय के लिए गैर शैक्षणिक पदों की संख्या की अब बढ़ा कर 110 पद कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर आॅपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, वाहन चालक, चपरासी इत्यादि प्रकृति की सेवाओं के लिए आउटसोर्सिंग से 160 की स्वीकृति की हुई है. (Lucknow News in Hindi)ट
ये भी पढ़ें- बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सड़क पर दिखे तो जब्त होंगे ड्राइविंग लाइसेंस