ETV Bharat / state

यूपी में 36 लाख लीटर सैनिटाइजर का रिकॉर्ड उत्पादन, दूसरे राज्यों में भी की गई आपूर्ति - सैनिटाइजर का उत्पादन

कोरोना काल में राज्य सरकार के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है. प्रदेश में अबतक 36 लाख लीटर सैनिटाजर का उत्पादन किया जा चुका है.

etv bharat
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी
author img

By

Published : May 3, 2020, 4:44 PM IST


लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार-बार हाथों को सैनिटाइज करना सबसे जरूरी है. डॉक्टरों के मुताबिक, एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से कुछ-कुछ समय के अंतराल पर अपने हाथ को साफ करने से कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और चीनी विभाग ने बड़े पैमाने पर एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का उत्पादन किया.

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदेश में अब तक 36 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा चुका है. जो कि एक रिकॉर्ड है. इसमें से काफी मात्रा में सैनिटाइजर दूसरे राज्यों को भी भेजा गया है.

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि, प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक सैनिटाइजर का उत्पादन युद्धस्तर पर किया जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश की चीनी मिलों व अन्य ड्रग लाइसेंस धारकों को सैनिटाइजर निर्माण के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराए गए. राज्य में इस समय कुल 85 लाइसेंस धारक सैनिटाइजर को बनाने का काम कर रहे हैं.

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि, अभी तक उत्तर प्रदेश में 36 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन हो चुका है जिसमें करीब 14.50 लाख लीटर हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति देश के अन्य राज्यों को की जा चुकी है. जिसका उपयोग वहां के लोग कोरोना वायरस से बचाव के काम में कर रहे हैं.

किस राज्य को कितने लीटर सैनिटाइजर आपूर्ति की गई

राज्य कितने ली. सैनिटाइजर की आपूर्ति की गई
दिल्ली2 लाख 46 हजार लीटर
महाराष्ट्र2 लाख 99 हजार लीटर
हरियाणा4 लाख 11 हजार लीटर
पंजाब30 हजार लीटर
उत्तराखंड66 हजार 644 लीटर
तमिलनाडु 25 हजार 898 लीटर
कर्नाटक71 हजार 510 लीटर
मध्य प्रदेश18 हजार 916 लीटर
बिहार28 हजार 710 लीटर
असम 22 हजार 606 लीटर
उड़ीसा12 हजार 805 लीटर
पश्चिम बंगाल23 हजार 16 लीटर
राजस्थान12 हजार 543 लीटर
मेघालय9 हजार 899 लीटर
केरल 2 हजार 545 लीटर
झारखंड13 हजार 751 लीटर
चंडीगढ़2 हजार 765 लीटर
छत्तीसगढ़3 हजार 254 लीटर
गुजरात59 हजार 637 लीटर
जम्मू-कश्मीर3 हजार 700 लीटर
तेलंगाना12 हजार 726 लीटर
दादर-नागर हवेली60 हजार लीटर
नागालैंड620 लीटर


लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार-बार हाथों को सैनिटाइज करना सबसे जरूरी है. डॉक्टरों के मुताबिक, एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से कुछ-कुछ समय के अंतराल पर अपने हाथ को साफ करने से कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और चीनी विभाग ने बड़े पैमाने पर एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का उत्पादन किया.

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदेश में अब तक 36 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा चुका है. जो कि एक रिकॉर्ड है. इसमें से काफी मात्रा में सैनिटाइजर दूसरे राज्यों को भी भेजा गया है.

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि, प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक सैनिटाइजर का उत्पादन युद्धस्तर पर किया जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश की चीनी मिलों व अन्य ड्रग लाइसेंस धारकों को सैनिटाइजर निर्माण के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराए गए. राज्य में इस समय कुल 85 लाइसेंस धारक सैनिटाइजर को बनाने का काम कर रहे हैं.

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि, अभी तक उत्तर प्रदेश में 36 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन हो चुका है जिसमें करीब 14.50 लाख लीटर हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति देश के अन्य राज्यों को की जा चुकी है. जिसका उपयोग वहां के लोग कोरोना वायरस से बचाव के काम में कर रहे हैं.

किस राज्य को कितने लीटर सैनिटाइजर आपूर्ति की गई

राज्य कितने ली. सैनिटाइजर की आपूर्ति की गई
दिल्ली2 लाख 46 हजार लीटर
महाराष्ट्र2 लाख 99 हजार लीटर
हरियाणा4 लाख 11 हजार लीटर
पंजाब30 हजार लीटर
उत्तराखंड66 हजार 644 लीटर
तमिलनाडु 25 हजार 898 लीटर
कर्नाटक71 हजार 510 लीटर
मध्य प्रदेश18 हजार 916 लीटर
बिहार28 हजार 710 लीटर
असम 22 हजार 606 लीटर
उड़ीसा12 हजार 805 लीटर
पश्चिम बंगाल23 हजार 16 लीटर
राजस्थान12 हजार 543 लीटर
मेघालय9 हजार 899 लीटर
केरल 2 हजार 545 लीटर
झारखंड13 हजार 751 लीटर
चंडीगढ़2 हजार 765 लीटर
छत्तीसगढ़3 हजार 254 लीटर
गुजरात59 हजार 637 लीटर
जम्मू-कश्मीर3 हजार 700 लीटर
तेलंगाना12 हजार 726 लीटर
दादर-नागर हवेली60 हजार लीटर
नागालैंड620 लीटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.