लखनऊ : यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड टेस्ट किए गए. वहीं, बुधवार को संक्रमण दर एक फीसद के नीचे आ गई. इस दौरान साढ़े तीन हजार के करीब लोग कोरोना वायरस की चपेट आए. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक बुधवार को यूपी ने कोरोना टेस्ट में देश में रिकॉर्ड बनाया. 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 3 लाख 58 हजार, 243 टेस्ट किए गए. इसमें 3,371 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस दौरान संक्रमण दर एक फीसद से कम हो गई. वहीं, औसत संक्रमण दर 3.5 है. इसके अलावा 196 की मौत हो गई.
होम आईसोलेशन में 90 फीसद घटे मरीज
नवनीत सहगल के मुताबिक 30 अप्रैल को होम आईसोलेशन में 2 लाख 70 हजार मरीज थे. अब 37 हजार 470 मरीज रह गए हैं. ऐसे में 90 फीसद तक मरीज घटे. इसी तारीख को 3 लाख 10 हजार 371 एक्टिव केस थे. यह अब 62 हजार 271 रह गए हैं. वहीं, रिकवरी रेट 95 फीसद से अधिक हो गई है.
यह भी पढ़ें : विकास दुबे के खजांची के साथ अवनीश अवस्थी, फोटो वायरल होने पर जांच के आदेश
इन जिलों में दहाई में आए मरीज
मंगलवार को कई जिलों में मरीज़ों की संख्या इकाई व दहाई में आ गई. कासगंज में 4, हाथरस 2 , महोबा 6, श्रावस्ती 13, कौशांबी 2, अंबेडकर नगर 28, हमीरपुर 4, कानपुर देहात 4, फतेहपुर 5, चित्रकूट 17, बलरामपुर 8, भदोही 45, मऊ 20, संतकबीरनगर 10, फिरोजाबाद 13, कन्नौज 24, संभल 6, अमेठी 22, मैनपुरी 18, एटा 11, औरैया 11, मिर्जापुर 19, बांदा 5, जालौन 8, रामपुर 36, गोंडा 22, बलिया में 21 केस पाए गए हैं. अभी कई जनपद हैं जिनमें 50 से 100 के बीच मरीज हैं.
7 से 25 मई तक के आंकड़े
7 मई: 28076, 8 मई: 26847, 9 मई: 23,333, 10 मई: 21331, 11 मई: 20463, 12 मई: 18125, 13 मई: 17775, 14 मई: 15747, 15 मई: 12500, 16 मई: 10682, 17 मई: 9391, 18 मई: 8727, 19 मई: 7336, 20 मई: 6725, 21 मई: 7735, 22 मई: 6046, 23 मई: 4844, 24 मई: 3981, 25 मई: 3723
यह भी लिए गए फैसले
- एक जून से सभी जनपदों में 18-44 वर्ष का टीकाकरण हर हाल में शुरू किया जाए.
- मीडिया कर्मियों, न्यायिक कर्मियों, शिक्षकों, 12 वर्ष वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग वैक्सीन काउंटर बनें.
- पीएचसी-सीएचसी के सभी उपकरण क्रियाशील रहें. इनका एक जिला, दूसरा स्टेट नोडल ऑफिसर बने.
- वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले उपकरणों के सामान्य मेंटीनेंस के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग मिलेगी.
- बारिश से पहले निगरानी समिति हर घर तक पहुंचे. मेडिकल किट बांटे. रोगों के बचाव की जानकारी दें.