लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बाद जिला प्रशासन ने पोस्टर और बैनर्स को हटाने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन अभी भी अधिकारियों की लापरवाही से मोहनलालगंज तहसील के सामने पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं.
बता दें कि आदर्श आचार सहिंता राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी किए कुछ निर्देश होते हैं और हर पार्टी और उम्मीदवारों को इन नियमों को पालन करना होता है. इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर उम्मीदवारों या पार्टियों पर चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है. किसी भी चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उस क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो जाती है और राजनीतिक पार्टियां, सत्ताधारी पार्टी, उम्मीदवार एक अधिकार क्षेत्र में रहकर ही काम कर सकते हैं.