ETV Bharat / state

IIM Lucknow के छात्र को मिला 61.59 लाख का पैकेज, जानिए क्या रहे प्लेसमेंट के नतीजे - पीजीपी और एबीएम बैच के प्लेसमेंट

आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow Placement) ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड कायम किया है. आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट 2022 (IIM Lucknow Placement 2022) में 491 छात्रों के लिए 534 ऑफर हासिल किए. बता दें कि यहां दो दिन में पीजीपी और एबीएम बैच के प्लेसमेंट हुए हैं.

ETV BHARAT
आईआईएम लखनऊ
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:00 PM IST

लखनऊः आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow Placement) ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. यहां 2 दिनों के रिकॉर्ड समय में पीजीपी 36 (PGP36) और एबीएम 17 (ABM17) के बैच के प्लेसमेंट हुए हैं. डोमेस्टिक कंपनी में 58 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय कम्पनी में अधिकतम 61.59 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर छात्र का चयन हुआ है. COVID-19 महामारी के बावजूद IIM लखनऊ ने पिछले वर्ष से 2022 के PGP और ABM बैच को दी जाने वाली औसत CTC में वृद्धि दर्ज की है.

संस्थान ने रिकॉर्ड समय में 491 छात्रों के लिए 534 ऑफर हासिल किए. सबसे ज्यादा ऑफर परामर्श, वित्त, सामान्य प्रबंधन, आईटी और विश्लेषिकी, विपणन और संचालन में मिले.

आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट 2022 (IIM Lucknow Placement 2022) में भाग लेने वाली शीर्ष कंपनियों में आदित्य बिड़ला ग्रुप, एक्सेंचर, एडोब, एलायंस बर्नस्टीन, अल्वारेज़ और मार्सल, अमागी, अमेरिकन एक्सप्रेस, एशियन पेंट्स, एटलसियन, एवेंडस कैपिटल, एक्सिस ग्रुप, बैन एंड कंपनी, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, बार्कलेज, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, ब्लू यॉन्डर, बायजूज, कैपजेमिनी, सिटी, कोलगेट पामोलिव, क्रेडिवाच, डालबर्ग, ड्यूश बैंक, डेलोइट, डियाजियो, एवरसाना, अर्न्स्ट एंड यंग, अर्न्स्ट एंड यंग पार्थेनन, फिनआईक्यू, फ्लिपकार्ट, गेम्सक्राफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, जीएसएन गेम्स, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, इन्वेस्टेक, किर्नी, केपीएमजी, मास्टरकार्ड, मैकिन्से एंड कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट, मिंत्रा, नवी, पेटीएम, पिडिलाइट, प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, आरपीजी, सैमसंग, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, स्टेट स्ट्रीट, स्ट्राइकर, वोडाफोन- आइडिया, वेल्स फ़ार्गो और श्याओमी ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: कांग्रेस का घोषणापत्र 'उन्नति विधान' जल्द होगा जारी, ये मुद्दे होंगे शामिल

ओम्निबिज, लैंडमार्क और स्पलैश जैसी कंपनियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ऑफर दिए गए, जबकि आईआईएम लखनऊ के फाइनल प्लेसमेंट में पहली बार भाग लेने वालों में एंबिट, अर्गा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, अर्पवुड कैपिटल, ऑरोनोवा कंसल्टिंग, डालबर्ग, हुलिहान लोकी, लिंकन इंटरनेशनल, मीशो, शामिल थे. Pफार्मेसी, प्रेमजी निवेश, स्पिनी, सूत्र और विनजो गेम्स भी इसमें शामिल हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow Placement) ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. यहां 2 दिनों के रिकॉर्ड समय में पीजीपी 36 (PGP36) और एबीएम 17 (ABM17) के बैच के प्लेसमेंट हुए हैं. डोमेस्टिक कंपनी में 58 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय कम्पनी में अधिकतम 61.59 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर छात्र का चयन हुआ है. COVID-19 महामारी के बावजूद IIM लखनऊ ने पिछले वर्ष से 2022 के PGP और ABM बैच को दी जाने वाली औसत CTC में वृद्धि दर्ज की है.

संस्थान ने रिकॉर्ड समय में 491 छात्रों के लिए 534 ऑफर हासिल किए. सबसे ज्यादा ऑफर परामर्श, वित्त, सामान्य प्रबंधन, आईटी और विश्लेषिकी, विपणन और संचालन में मिले.

आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट 2022 (IIM Lucknow Placement 2022) में भाग लेने वाली शीर्ष कंपनियों में आदित्य बिड़ला ग्रुप, एक्सेंचर, एडोब, एलायंस बर्नस्टीन, अल्वारेज़ और मार्सल, अमागी, अमेरिकन एक्सप्रेस, एशियन पेंट्स, एटलसियन, एवेंडस कैपिटल, एक्सिस ग्रुप, बैन एंड कंपनी, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, बार्कलेज, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, ब्लू यॉन्डर, बायजूज, कैपजेमिनी, सिटी, कोलगेट पामोलिव, क्रेडिवाच, डालबर्ग, ड्यूश बैंक, डेलोइट, डियाजियो, एवरसाना, अर्न्स्ट एंड यंग, अर्न्स्ट एंड यंग पार्थेनन, फिनआईक्यू, फ्लिपकार्ट, गेम्सक्राफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, जीएसएन गेम्स, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, इन्वेस्टेक, किर्नी, केपीएमजी, मास्टरकार्ड, मैकिन्से एंड कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट, मिंत्रा, नवी, पेटीएम, पिडिलाइट, प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, आरपीजी, सैमसंग, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, स्टेट स्ट्रीट, स्ट्राइकर, वोडाफोन- आइडिया, वेल्स फ़ार्गो और श्याओमी ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: कांग्रेस का घोषणापत्र 'उन्नति विधान' जल्द होगा जारी, ये मुद्दे होंगे शामिल

ओम्निबिज, लैंडमार्क और स्पलैश जैसी कंपनियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ऑफर दिए गए, जबकि आईआईएम लखनऊ के फाइनल प्लेसमेंट में पहली बार भाग लेने वालों में एंबिट, अर्गा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, अर्पवुड कैपिटल, ऑरोनोवा कंसल्टिंग, डालबर्ग, हुलिहान लोकी, लिंकन इंटरनेशनल, मीशो, शामिल थे. Pफार्मेसी, प्रेमजी निवेश, स्पिनी, सूत्र और विनजो गेम्स भी इसमें शामिल हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.