लखनऊ: समय से बिजली का बिल जमा करने वाले शहर के उपभोक्ताओं के लिए यह काफी राहत वाली खबर है. अब जैसे ही उनका बिल बनेगा वैसे ही उन्हें बिल जमा करने की सुविधा देने की तैयारी बिजली महकमे ने कर ली है. इससे लखनऊ के दो लाख 78 हजार बिजली उपभोक्ताओं को बिल के जारी होते ही पेमेंट की सुविधा मिलेगी. राजधानी के पहले रियल टाइम बिलिंग वाले राजभवन डिवीजन के बाद अब राजधानी के सात विद्युत खंडों में सात दिसंबर से लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) रियल टाइम बिलिंग की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है.
अब दो दिन बाद नहीं उसी समय जमा करें बिल
अभी तक बिलिंग की व्यवस्था यह है कि मीटर रीडर बिजली का बिल बनाने के तकरीबन दो दिन में डाटा ट्रांसफर करते हैं. इसके चलते अगर बिल बनते ही उपभोक्ता बिल जमा करना चाहे तो भी ऐसा नहीं कर सकता है. वह कम से कम दो दिन बाद ही बिल जमा कर सकता है. कई बार ऐसा भी होता है कि अगर उपभोक्ता का बिजली बिल मीटर रीडर ने ज्यादा बना दिया तो उपभोक्ता तत्काल संबंधित उपकेंद्र पर जाकर स्वयं मीटर रीडिंग के आधार पर बिल बनवाकर भुगतान कर देते हैं. यही वजह है कि मीटर रीडर का डाटा फीड नहीं हो पाता. अभी तक जुलाई माह में लेसा के राजभवन डिवीजन में ही रियल टाइम बिलिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी है. बिजली विभाग की बिलिंग व्यवस्था से जुड़े अफसर बताते हैं कि इस नई व्यवस्था से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की तादाद में इजाफा हुआ है.
इन खंडों में लागू होगी बिलिंग की नई व्यवस्था
लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) कुल सात क्षेत्रों में इस नई व्यवस्था को लागू करने जा रहा है. इनमें गोमतीनगर, चिनहट, मुंशीपुलिया, डालीगंज, ऐशबाग, रेजीडेंसी व सीतापुर रोड डिवीजन शामिल हैं. इन सभी डिवीजन में बिल बनाए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यहां पर जैसे ही मीटर रीडर रीडिंग लेकर बिल बनाएगा वैसे ही मौके पर उपभोक्ता अगर अपना बिल जमा करना चाहेगा तो कोई समस्या नहीं होगी. इससे उन्हें बिल जमा करने में आसानी होगी. घर पर रहकर ही उनका बिल जमा हो जाएगा.
क्या कहते हैं प्रबंध निदेशक
पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम. देवराज के मुताबिक आगामी सात दिसंबर से रियल टाइम बिलिंग की शुरुआत हो रही है. सभी मीटर रीडरों के मोबाइल में स्मार्ट बिलिंग एप अपलोड करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सिर्फ टाउनहाल खंड में ही रियल टाइम बिलिंग हो रही है. अब अन्य डिवीजन में इसकी व्यवस्था लागू की जा रही है.
ये हैं लेसा के सात डिवीजन और उपभोक्ता
विद्युतखंड उपभोक्ता
चिनहट 69,998
सीतापुर रोड 42,925
गोमतीनगर 41,311
डालीगंज 37,294
मुंशीपुलिया 35,744
रेजीडेंसी 29,013
ऐशबाग 21,740
कुल 2,78,025