ETV Bharat / state

रियल एस्टेट कारोबारी का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - businessman body recovered

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र नंदिनी एनक्लेव में रियल एस्टेट कारोबारी का शव बुधवार की दोपहर उसके फ्लैट से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना
सुशांत गोल्फ सिटी थाना
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:26 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ से बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नंदिनी एनक्लेव में रियल एस्टेट कारोबारी का शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया है. वह किराए के फ्लैट में रहता था, जिसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी. लखनऊ में वो कभी-कभी रुकता था. उसके साथ एक महिला भी आया करती थी. मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र नंदिनी एनक्लेव 3N405 में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान विनीत कुमार वर्मा (40 वर्ष) के रुप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों की तहरीर में मिली जानकारी के अनुसार, विनीत कुमार लखीमपुर का रहने वाला था और शादी शुदा था. उसकी दो बेटियां भी हैं. विनीत कुमार रियल एस्टेट का काम करता था. उसकी ससुराल लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में थी. विनीत की पत्नी अपने मायके में रहती थी. बेटा ससुराल आया जाया करता था. विनीत और उसकी पत्नी की अंतिम बार बात 27 दिसंबर 2021 को हुई थी. उसके बाद किसी से बात नहीं हुई. विनीत की मां के अनुसार, बेटे के दोनों फोन नंबर बंद बता रहे थे. काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटे का कुछ पता नहीं चल रहा था. वहीं, बेटे का अकाउंट चेक कराने पर पता चला कि विनीत ने एक टीवी खरीद कर किसी को गिफ्ट में दिया था.

घर वालों ने शोरूम पर जाकर टीवी लगाने वाले से संपर्क किया तो पता चला कि वह टीवी नंदिनी एनक्लेव थाना गोल्फ सिटी में लगाया गया था. परिजन जब नंदिनी एनक्लेव पहुंचे तो देखा कि विनीत कुमार वर्मा की कार और बुलेट, फ्लैट की पार्किंग में खड़ी थी. परिजन जब चौथे माले पर पहुंचे तो फ्लैट के अंदर से दुर्गंध आ रही थी. फ्लैट के दरवाजे को धक्का दिया गया तो दरवाजा खुल गया. भीतर विनीत का शव पड़ा हुआ था. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव कई दिन पुराना लग रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी लखनऊ से बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नंदिनी एनक्लेव में रियल एस्टेट कारोबारी का शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया है. वह किराए के फ्लैट में रहता था, जिसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी. लखनऊ में वो कभी-कभी रुकता था. उसके साथ एक महिला भी आया करती थी. मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र नंदिनी एनक्लेव 3N405 में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान विनीत कुमार वर्मा (40 वर्ष) के रुप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों की तहरीर में मिली जानकारी के अनुसार, विनीत कुमार लखीमपुर का रहने वाला था और शादी शुदा था. उसकी दो बेटियां भी हैं. विनीत कुमार रियल एस्टेट का काम करता था. उसकी ससुराल लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में थी. विनीत की पत्नी अपने मायके में रहती थी. बेटा ससुराल आया जाया करता था. विनीत और उसकी पत्नी की अंतिम बार बात 27 दिसंबर 2021 को हुई थी. उसके बाद किसी से बात नहीं हुई. विनीत की मां के अनुसार, बेटे के दोनों फोन नंबर बंद बता रहे थे. काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटे का कुछ पता नहीं चल रहा था. वहीं, बेटे का अकाउंट चेक कराने पर पता चला कि विनीत ने एक टीवी खरीद कर किसी को गिफ्ट में दिया था.

घर वालों ने शोरूम पर जाकर टीवी लगाने वाले से संपर्क किया तो पता चला कि वह टीवी नंदिनी एनक्लेव थाना गोल्फ सिटी में लगाया गया था. परिजन जब नंदिनी एनक्लेव पहुंचे तो देखा कि विनीत कुमार वर्मा की कार और बुलेट, फ्लैट की पार्किंग में खड़ी थी. परिजन जब चौथे माले पर पहुंचे तो फ्लैट के अंदर से दुर्गंध आ रही थी. फ्लैट के दरवाजे को धक्का दिया गया तो दरवाजा खुल गया. भीतर विनीत का शव पड़ा हुआ था. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव कई दिन पुराना लग रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.