- योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 52 मंत्री, केशव ,ब्रजेश डिप्टी सीएम, जानिए और कौन बना मंत्री?
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 22वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, इस मौके पर पीएम मोदी अमित शाह सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे. - सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में उभरे दानिश आजाद, जानिए छात्र राजनीति से मंत्री बनने तक का सफर
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल के नामों में जहां बहुत सारे नामों पर चर्चा हो रही थी. वहीं, सबकी निगाहें मुस्लिम चेहरे पर भी थी. हालांकि सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंस पिछली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा के नाम पर थी. लेकिन बेहद साधारण परिवार से आने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया - योगी मंत्रिमंडल में 5 नई महिलाएं, पुरानों को नहीं मिला मौका
योगी मंत्रिमंडल में कुल 50 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. पांच महिलाओं में एक कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्य मंत्री बनाई गई हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये पांच महिलाएं और क्या है इनकी पृष्ठभूमि.. - घर की पार्टी बन कर रह गयी अपना दल (एस), केंद्र में पत्नी और राज्य में पति मंत्री
योगी मंत्रिमंडल में इस बार अपना दल (एस) कोटे से केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व एमएलसी आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री बने हैं. ऐसे में चर्चा होने लगी है कि अपना दल (एस) की घर की पार्टी बनकर रह गई है. - पिछड़ों के बीच केशव प्रसाद मौर्य की मजबूत पकड़ बनी डिप्टी सीएम की कुर्सी की सीढ़ी
पिछड़ों के बीच केशव प्रसाद मौर्य की मजबूत पकड़ के कारण ही पार्टी ने उन्हें चुनाव हारने के बाद भी उपमुख्यमंत्री बना दिया. वहीं, दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य की हार ने उनके कद को और अधिक बढ़ाने का काम किया. - cryptocurrency : टैक्स के नियम होंगे सख्त, एक जुलाई से डिजिटल करेंसी पेमेंट पर टीडीएस
वित्त मंत्रालय ने वित्त विधेयक में क्रिप्टोकरेंसी पर कराधान नियमों (taxation rule) को कड़ा करने का प्रस्ताव किया है. इसके अलावा ऑनलाइन डिजिटल मुद्रा भुगतान पर एक प्रतिशत टीडीएस लगाने का प्रस्ताव एक जुलाई, 2022 से प्रभाव में आएगा. - गुजरात में वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना, समझौते पर हस्ताक्षर आज : सोनोवाल
दुनिया के पहले ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रैडिशनल मेडिसिन की स्थापना गुजरात में (global centre for Traditional Medicine in Jamnagar) होगी. इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने हैं. केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (ayush minister sarbananda sonowal) ने 25 मार्च को संसद में कहा कि वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना संबंधी समझौते पर साइन आज किए जाएंगे. - मेकेदातु परियोजना विवाद : कर्नाटक विधान परिषद में भी तमिलनाडु के खिलाफ प्रस्ताव पास
कावेरी नदी पर बनने वाले मेकेदातु परियोजना के संबंध में तमिलनाडु विधानसभा में पास प्रस्ताव के विरोध में कर्नाटक की पॉलिटिकल पार्टियां भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हो गईं हैं. विधानसभा के बाद यह एकजुटता कर्नाटक विधान परिषद में भी दिखी, जहां शुक्रवार को सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा के फैसले की निंदा और मेकेदातु प्रोजेक्ट के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया. - RRR की रिलीज से फैंस खुश, थिएटर के बाहर लगाए नारे, जमकर की आतिशबाजी
RRR रिलीज होने की खुशी में फैंस ने तेलंगाना के सभी थिएटर के बाहर जमकर आतिशबाजी की और जमकर नारे लगाए. - प्रशासन का मिला 'आदेश' : रिक्शे पर 'सवार' होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां की एक तहसील कोर्ट के आदेश पर खुद भगवान शिव को 'पेश' होना पड़ गया. भगवान शिव रिक्शे पर सवार होकर तहसील न्यायालय पहुंचे. पिछले दिनों तहसील न्यायालय ने अवैध कब्जा के नाम पर 10 लोगों को नोटिस दिया था, जिसमें शिव भगवान भी शामिल है. कोर्ट ने उन्हें फिर से पेश होने को कहा है.
रिक्शे पर 'सवार' होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ... पढ़ें 10 बड़ी खबरें
योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 52 मंत्री, केशव ,ब्रजेश डिप्टी सीएम, जानिए और कौन बना मंत्री?..प्रशासन का मिला 'आदेश' : रिक्शे पर 'सवार' होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ...योगी मंत्रिमंडल में 5 नई महिलाएं, पुरानों को नहीं मिला मौका...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
पढ़ें 10 बड़ी खबरें
- योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 52 मंत्री, केशव ,ब्रजेश डिप्टी सीएम, जानिए और कौन बना मंत्री?
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 22वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, इस मौके पर पीएम मोदी अमित शाह सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे. - सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में उभरे दानिश आजाद, जानिए छात्र राजनीति से मंत्री बनने तक का सफर
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल के नामों में जहां बहुत सारे नामों पर चर्चा हो रही थी. वहीं, सबकी निगाहें मुस्लिम चेहरे पर भी थी. हालांकि सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंस पिछली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा के नाम पर थी. लेकिन बेहद साधारण परिवार से आने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया - योगी मंत्रिमंडल में 5 नई महिलाएं, पुरानों को नहीं मिला मौका
योगी मंत्रिमंडल में कुल 50 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. पांच महिलाओं में एक कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्य मंत्री बनाई गई हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये पांच महिलाएं और क्या है इनकी पृष्ठभूमि.. - घर की पार्टी बन कर रह गयी अपना दल (एस), केंद्र में पत्नी और राज्य में पति मंत्री
योगी मंत्रिमंडल में इस बार अपना दल (एस) कोटे से केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व एमएलसी आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री बने हैं. ऐसे में चर्चा होने लगी है कि अपना दल (एस) की घर की पार्टी बनकर रह गई है. - पिछड़ों के बीच केशव प्रसाद मौर्य की मजबूत पकड़ बनी डिप्टी सीएम की कुर्सी की सीढ़ी
पिछड़ों के बीच केशव प्रसाद मौर्य की मजबूत पकड़ के कारण ही पार्टी ने उन्हें चुनाव हारने के बाद भी उपमुख्यमंत्री बना दिया. वहीं, दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य की हार ने उनके कद को और अधिक बढ़ाने का काम किया. - cryptocurrency : टैक्स के नियम होंगे सख्त, एक जुलाई से डिजिटल करेंसी पेमेंट पर टीडीएस
वित्त मंत्रालय ने वित्त विधेयक में क्रिप्टोकरेंसी पर कराधान नियमों (taxation rule) को कड़ा करने का प्रस्ताव किया है. इसके अलावा ऑनलाइन डिजिटल मुद्रा भुगतान पर एक प्रतिशत टीडीएस लगाने का प्रस्ताव एक जुलाई, 2022 से प्रभाव में आएगा. - गुजरात में वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना, समझौते पर हस्ताक्षर आज : सोनोवाल
दुनिया के पहले ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रैडिशनल मेडिसिन की स्थापना गुजरात में (global centre for Traditional Medicine in Jamnagar) होगी. इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने हैं. केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (ayush minister sarbananda sonowal) ने 25 मार्च को संसद में कहा कि वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना संबंधी समझौते पर साइन आज किए जाएंगे. - मेकेदातु परियोजना विवाद : कर्नाटक विधान परिषद में भी तमिलनाडु के खिलाफ प्रस्ताव पास
कावेरी नदी पर बनने वाले मेकेदातु परियोजना के संबंध में तमिलनाडु विधानसभा में पास प्रस्ताव के विरोध में कर्नाटक की पॉलिटिकल पार्टियां भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हो गईं हैं. विधानसभा के बाद यह एकजुटता कर्नाटक विधान परिषद में भी दिखी, जहां शुक्रवार को सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा के फैसले की निंदा और मेकेदातु प्रोजेक्ट के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया. - RRR की रिलीज से फैंस खुश, थिएटर के बाहर लगाए नारे, जमकर की आतिशबाजी
RRR रिलीज होने की खुशी में फैंस ने तेलंगाना के सभी थिएटर के बाहर जमकर आतिशबाजी की और जमकर नारे लगाए. - प्रशासन का मिला 'आदेश' : रिक्शे पर 'सवार' होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां की एक तहसील कोर्ट के आदेश पर खुद भगवान शिव को 'पेश' होना पड़ गया. भगवान शिव रिक्शे पर सवार होकर तहसील न्यायालय पहुंचे. पिछले दिनों तहसील न्यायालय ने अवैध कब्जा के नाम पर 10 लोगों को नोटिस दिया था, जिसमें शिव भगवान भी शामिल है. कोर्ट ने उन्हें फिर से पेश होने को कहा है.