ETV Bharat / state

साध्वी के बयान से बैकफुट पर बीजेपी, विपक्ष हुआ हमलावर

author img

By

Published : May 16, 2019, 6:27 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:29 PM IST

नाथूराम गोडसे को लेकर अभिनेता कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया देना साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. विपक्षी पार्टियां जहां उनके इस बयान को हथियार बनाकर बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं, वहीं खुद बीजेपी ने अपने इस नेता के बयान से किनारा कर लिया है.

साध्वी प्रज्ञा ने कहा देशभक्त हैं नाथूराम गोडसे.

भोपाल : दरअसल सिने स्टार कमल हासन ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकवादी करार दिया था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी जिसके बाद कट्टर हिंदूवादी छवि रखने वाले संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. मामला अभी थमा भी नहीं था कि बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा के बयान से नया सियासी तूफान खड़ा हो गया है.

क्या कहा साध्वी प्रज्ञा ने...
कमल हासन के बयान की प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा 'नाथूराम गोडसे देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए'

बैकफुट पर आई बीजेपी
साध्वी प्रज्ञा के इस विवादित बयान पर बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान की कड़ी निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'साध्वी प्रज्ञा के बयान से बीजेपी सहमत नहीं है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले में पार्टी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जवाब मांगेगी. उनको अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है. उन्होंने कहा कि 'अमित शाह और पीएम मोदी को अपना पक्ष रखना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए'.

प्रज्ञा के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रज्ञा के बयान के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गोडसे के उत्तराधिकारी भारत की आत्मा पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को राष्ट्रद्रोही बता रहे हैं.

भोपाल : दरअसल सिने स्टार कमल हासन ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकवादी करार दिया था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी जिसके बाद कट्टर हिंदूवादी छवि रखने वाले संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. मामला अभी थमा भी नहीं था कि बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा के बयान से नया सियासी तूफान खड़ा हो गया है.

क्या कहा साध्वी प्रज्ञा ने...
कमल हासन के बयान की प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा 'नाथूराम गोडसे देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए'

बैकफुट पर आई बीजेपी
साध्वी प्रज्ञा के इस विवादित बयान पर बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान की कड़ी निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'साध्वी प्रज्ञा के बयान से बीजेपी सहमत नहीं है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले में पार्टी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जवाब मांगेगी. उनको अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है. उन्होंने कहा कि 'अमित शाह और पीएम मोदी को अपना पक्ष रखना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए'.

प्रज्ञा के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रज्ञा के बयान के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गोडसे के उत्तराधिकारी भारत की आत्मा पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को राष्ट्रद्रोही बता रहे हैं.

Intro:Body:

16-05-19: गोडसे पर अपने बयान के लिए माफी मांगें साध्वी प्रज्ञा, BJP ने सुनाया फरमान



| Updated on :8 minutes ago







2019-05-16 16:28:22



दिग्विजय सिंह ने बताया देशद्रोह, कहा- माफी मांगें मोदी-शाह





दिग्विजय सिंह का बयान



प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी जी, अमित शाह जी और मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को अपना पक्ष रखना चाहिए.



दिग्विजय ने कहा कि इन लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है.



2019-05-16 16:20:50



गोडसे पर प्रज्ञा के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर





सुरजेवाला का बयान



कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रज्ञा के बयान के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गोडसे के उत्तराधिकारी भारत की आत्मा पर हमला कर रहे हैं.



सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को राष्ट्रद्रोही बता रहे हैं.



2019-05-16 16:15:46



गोडसे पर साध्वी के बयान से बीजेपी ने किनारा किया





जीवीएल नरसिम्हा का बयान



बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा है कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा से स्पष्टीकरण की मांग करेगी.



बता दें कि साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था और रहेगा. इस पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए जीवीएल ने कहा कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा की राय से सहमत नहीं है. बीजेपी इसकी निंदा करती है.



गौरतलब है कि बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.


Conclusion:
Last Updated : May 16, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.