नई दिल्ली/मुंबई: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की रिपोर्ट को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि NSSO की जारी की गई रिपोर्ट झूठी है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में मंदी नहीं है.
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा
- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत की.
- केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने कभी भी ये वादा नहीं किया था कि हम सभी को सरकारी नौकरी देंगे.
- इसके साथ ही रवि शंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि फिल्में करोड़ों की कमाई कर रही हैं, तो देश में मंदी कहां है.
- उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये कुछ लोगों की सोची-समझी साजिश है.
- इस दौरान उन्होंने देश में मंदी होने से इनकार किया और कहा कि महंगाई हमारे काबू में है.
ये भी पढ़ें : एनजेएसी को खारिज करने के लिए न्यायालय के आदेश में दिये तर्क में त्रुटि थी : प्रसाद