लखनऊः यूपी में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान 15 अप्रैल से अबतक 15 करोड़ लोगों को राशन वितरित किया गया है. इसके अलावा 12 लाख 50 हजार लोगों को हर दिन फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से जारी बयान में दावा किया गया है कि दूसरे चरण में 18 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. उन लोगों को भी राशन दिया जाएगा जिनके पास राशन कार्ड या आधार कार्ड नहीं है.
रसद विभाग की तरफ से बताया गया कि 17 अप्रैल को कुल 3.55 करोड़ लाभार्थियों में से 60.66 लाख परिवारों के 2.5 करोड़ लोगों को लगभग 1.27 लाख मीट्रिक टन मुफ्त चावल वितरण किया गया है.15 अप्रैल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के निशुल्क राशन वितरण शुरू किया गया था जिसमें सभी कार्ड धारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल निशुल्क दिया जा रहा है. समस्त 3.55 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क वितरण संबंधी मैसेज भी भेजे गए हैं. तीन दिवसों में 1.85 करोड़ कार्ड धारकों के 7.87 करोड़ लोगों को 3.93 लाख मीट्रिक टन राशन दिया जा चुका है. अब तक कुल लक्ष्य का 55.44 प्रतिशत वितरण रहा है.
कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सीएम योगी के निर्देश पर अब तक करीब दो लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं ताकि जरूरतमंदों को राशन मिल सके. इन सबको भी राशन 15 अप्रैल से मिल रहा है. कोई भी लाभार्थी केवल अपना राशन कार्ड संख्या बताकर किसी भी उचित दर दुकान से निशुल्क राशन ले सकता है.