लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने सरकार के पौधरोपण पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार का पौधरोपण सिर्फ कागजों पर चल रहा है. पौधरोपण के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये सरकारी खजाने से पानी की तरह बहाने के बाद क्या विभाग. इसके सुरक्षा का भी कोई प्रबंध करता है, प्रतिवर्ष केवल पौधरोपण के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है.
भाजपा सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है. भाजपा सरकार ने किसानों को संकट में डाला है. महंगाई लगातार बढ़ने से खेती का लागत मूल्य बहुत बढ़ गया है. डीजल, खाद, बीज, कीटनाशकों की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं दिया रहा है. हालात यह हैं कि किसानों के गेहूं, धान, मक्का, ज्वार, बाजरा समेत अन्य मोटे अनाजों की फसलों का लागत मूल्य नहीं निकल रहा है. किसानों को हर साल महंगा बीज खरीदना पड़ता है. डीजल के बढ़े दामों में जुताई, सिंचाई और ढुलाई महंगी हो गई है. श्री अन्न के नाम पर इन दिनों सरकार बहुत प्रचार कर रही है, लेकिन किसान का मक्का दाना 20 रुपये किलो बिक रहा है जबकि बीज साढ़े तीन सौ रुपये किलो है. इस मक्का का बीज दोबारा इस्तेमाल नहीं होता है.
यह भी पढ़ें : देहदानियों के परिजनों को KGMU में मिलेगा नि:शुल्क इलाज, प्रस्ताव पर लगी मुहर