ETV Bharat / state

लखनऊ: आतंकवाद के खिलाफ एक मंच पर आए सभी धर्मों के धर्मगुरु - राष्ट्रीय एकता अधिवेशन

राजधानी लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में राष्ट्रीय एकता अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें आतंकवाद और पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सभी शिया, सुन्नी और सूफी मौलाना एक साथ मंच पर नजर आए. यही नहीं और भी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी इस अधिवेशन में भाग लिया.

राष्ट्रीय एकता अधिवेशन के मंच पर मौजूद सभी धर्मों के धर्मगुरु.
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 9:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी के घण्टा घर मैदान में आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता अधिवेशन का आयोजन किया गया. आयोजन मेंडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ-साथ देश-विदेश से आए शिया, सुन्नी,सूफी मौलानाओं और सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की.

मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में आयोजित किएगए इस अधिवेशन में आतंकवाद और कश्मीर के पुलवामा मेंहुए आतंकवादी हमले के विरोध में सभी शिया, सुन्नी और सूफीमौलाना एक साथ मंच पर नजर आए. यही नहीं और भी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी इस अधिवेशन में भाग लिया. अधिवेशन मेंआतंकवाद केखात्मे और देश में अमन चैन के लिएसभी धर्मगुरुओं ने लोगों को जागरुककिया. इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

राष्ट्रीय एकता अधिवेशन के मंच पर मौजूद सभी धर्मों के धर्मगुरु.

अशफाक उल्ला खां का देश है भारत

अधिवेशनमें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा किभारत अशफाक उल्ला खां का देश है. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोगदेश के टुकड़े होंगेके नारे लगाते हैं उन्हें देखना चाहिएकि लखनऊ क्या है ? दिनेश शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता है. जिस तरह से आतंकियों ने पुलवामा में जवानों परहमला किया उसका आक्रोश पूरे देश में है. हमें खुशी है कि देश मेंफिर से एकता उमड़ी है.भारतएक देश है.वहजाति और धर्म पर नहीं बंटेगा.

आतंकवाद का नहीं होता कोईधर्म

इस दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा किआतंकवादी ये नहीं देखतेकि कौन मर रहा है ?कल्बे जव्वाद ने कहा कि पुलवामा में जो हमला हुआ है,इसमें मुस्लिम भी थे, लेकिन इनका कोई धर्म नहीं है.ये लोग इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.कल्बे जव्वाद ने कहा कि इस हमले मेंपाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ है. आतंकवादियों के सिर पर कई मुल्कों का हाथ है, जो इसके लिए फंडिंग कर रहे हैं. हमारी सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

undefined

पूरी दुनिया के लिए खतराबना आतंकवाद

अधिवेशन में आएहिंदू धर्मगुरु स्वामी सारंग ने कहा किआतंकवाद हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा नासूर है. इसको हम सबको मिलकर एक साथ मिटाने की कोशिश करनी होगी, जिससे देश के साथ-साथ दुनिया में भी अमन और चैन बरकरार रह सके. वहींशिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अध्यक्षता में होने वाले इस अधिवेशनमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की.

लखनऊ: राजधानी के घण्टा घर मैदान में आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता अधिवेशन का आयोजन किया गया. आयोजन मेंडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ-साथ देश-विदेश से आए शिया, सुन्नी,सूफी मौलानाओं और सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की.

मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में आयोजित किएगए इस अधिवेशन में आतंकवाद और कश्मीर के पुलवामा मेंहुए आतंकवादी हमले के विरोध में सभी शिया, सुन्नी और सूफीमौलाना एक साथ मंच पर नजर आए. यही नहीं और भी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी इस अधिवेशन में भाग लिया. अधिवेशन मेंआतंकवाद केखात्मे और देश में अमन चैन के लिएसभी धर्मगुरुओं ने लोगों को जागरुककिया. इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

राष्ट्रीय एकता अधिवेशन के मंच पर मौजूद सभी धर्मों के धर्मगुरु.

अशफाक उल्ला खां का देश है भारत

अधिवेशनमें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा किभारत अशफाक उल्ला खां का देश है. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोगदेश के टुकड़े होंगेके नारे लगाते हैं उन्हें देखना चाहिएकि लखनऊ क्या है ? दिनेश शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता है. जिस तरह से आतंकियों ने पुलवामा में जवानों परहमला किया उसका आक्रोश पूरे देश में है. हमें खुशी है कि देश मेंफिर से एकता उमड़ी है.भारतएक देश है.वहजाति और धर्म पर नहीं बंटेगा.

आतंकवाद का नहीं होता कोईधर्म

इस दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा किआतंकवादी ये नहीं देखतेकि कौन मर रहा है ?कल्बे जव्वाद ने कहा कि पुलवामा में जो हमला हुआ है,इसमें मुस्लिम भी थे, लेकिन इनका कोई धर्म नहीं है.ये लोग इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.कल्बे जव्वाद ने कहा कि इस हमले मेंपाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ है. आतंकवादियों के सिर पर कई मुल्कों का हाथ है, जो इसके लिए फंडिंग कर रहे हैं. हमारी सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

undefined

पूरी दुनिया के लिए खतराबना आतंकवाद

अधिवेशन में आएहिंदू धर्मगुरु स्वामी सारंग ने कहा किआतंकवाद हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा नासूर है. इसको हम सबको मिलकर एक साथ मिटाने की कोशिश करनी होगी, जिससे देश के साथ-साथ दुनिया में भी अमन और चैन बरकरार रह सके. वहींशिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अध्यक्षता में होने वाले इस अधिवेशनमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की.

ftp path:- up_lko_arslan_24feb_atankwad


स्लग:- आतंकवाद के खिलाफ लखनऊ में हुआ बड़ा जलसा

रिपोर्टर:- अर्सलान समदी
दिनांक:-24/2/19
लोकेशन:- लखनऊ


एंकर--लखनऊ के घण्टा घर मैदान में आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ देश विदेश से शिया सुन्नी सूफी मौलानाओं ने शिरकत की।मौलाना कल्बे जव्वाद की अगवाई में आयोजित किये गए इस अधिवेशन में आतंकवाद और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सभी सुन्नी सूफी शिया मौलाना एक साथ नजर आए तो वहीं आतंकवाद कें खात्मे और देश में अमन चैन के लीये सभी मौलानाओं ने लोगो को जागरूक भी किया। अधिवेशन में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।


वीओ--सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा के भारत अशफ़ाक उल्लाह खा का देश है जो देश के टुकड़े टुकड़े होंगे के नारे लगाते है उन्हें देखना चाहिए लखनऊ क्या है आतंकवाद का कोई जाति धर्म नही होता।जिस तरह आतंकियों ने हमला किया उसका आक्रोश पूरे देश में है।हमे खुशी है फिर से एकता उमड़ी है हिंदुस्तान एक है वो जाति और धर्म पर नही बटेगा।आज यही आवश्यकता की सभी एकजुट मिलकर रहे।

बाइट -दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश)


विओ, इस दौरान मौलाना कल्बे जव्बाद ने कहा के आतंकवादी ये नही देखते कौन मर रहा है जो ये अभी हमला हुआ इसमें मुस्लिम भी थे इनका कोई धर्म नही है ये इस्लाम को बदनाम किया जा रहा इसमें पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ है इसके साथ कई और मुल्क है जो इसके लिए फंडिंग कर रहे है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

बाइट- मौलाना कल्बे जव्वाद, शिया धर्मगुरु

विओ, तो वहीं इस जलसे में विभिन धर्मो के धर्मगुरु भी मौजूद रहे इस दौरान हिंदू धर्मगुरु स्वामी सारंग ने कहा के आतंकवाद हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा नासूर है इसको हम सबको मिलकर एक साथ मिटाने की कोशिश करनी होगी जिससे देश के साथ दुनिया में भी अमन और चैन बरकरार रह सके।

बाइट,स्वामी सारंग,हिन्दू धर्मगुरु

फाइनल विओ:- शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद की अध्यक्षता में होने वाले इस जलसे में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की जिसमें सभी मजहब के रहनुमाओं समेत औरते और बच्चे भी शामिल रहे।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.