ETV Bharat / state

लखनऊ: आत्मा योजना के कामों में लापरवाही का आरोप, सीएम योगी को लिखा पत्र - लखनऊ समाचार

आत्मा योजना को सुचारू ढंग से संचालित कराने के लिए राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच सीएम योगी को पत्र लिखा है. अनियमितता के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है.

rashtrawadi yuva adhikar manch
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं
author img

By

Published : May 1, 2020, 10:26 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने आजमगढ़ मंडल में कृषि विभाग की तरफ से संचालित आत्मा योजना को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कार्मिकों के भुगतान और अनियमितता के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

atma scheme
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखा है

उन्होंने बताया कि आत्मा योजना पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से संचालित की जाती है, जो किसानों के डायरेक्ट हित से जुड़ा होता है. विभाग की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का कार्य कार्मिक करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि विभाग की निष्क्रियता और अधिकारियों की अनियमितता की मंशा से आजमगढ़ मण्डल में पिछले तीन वर्षों से कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है.

भुगतान में देरी

शशांक शेखर सिंह ने बताया की तीन वर्षों में लगभग 12 से 13 महीने ही कर्मियों से कार्य लिया गया है. सेवाप्रदाता कंपनियों के चयन में गड़बड़ी होती है तो कभी कर्मिकों के वेतन भुगतान में देरी, जबकि अन्य मंडलों में कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. आजमगढ़ मण्डल अधिकारियों और कंपनियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण किसान और कर्मचारी दोनों कार्य प्रारंभ होने के इंतजार में हैं, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेग रहा.

लखनऊ: राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने आजमगढ़ मंडल में कृषि विभाग की तरफ से संचालित आत्मा योजना को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कार्मिकों के भुगतान और अनियमितता के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

atma scheme
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखा है

उन्होंने बताया कि आत्मा योजना पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से संचालित की जाती है, जो किसानों के डायरेक्ट हित से जुड़ा होता है. विभाग की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का कार्य कार्मिक करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि विभाग की निष्क्रियता और अधिकारियों की अनियमितता की मंशा से आजमगढ़ मण्डल में पिछले तीन वर्षों से कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है.

भुगतान में देरी

शशांक शेखर सिंह ने बताया की तीन वर्षों में लगभग 12 से 13 महीने ही कर्मियों से कार्य लिया गया है. सेवाप्रदाता कंपनियों के चयन में गड़बड़ी होती है तो कभी कर्मिकों के वेतन भुगतान में देरी, जबकि अन्य मंडलों में कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. आजमगढ़ मण्डल अधिकारियों और कंपनियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण किसान और कर्मचारी दोनों कार्य प्रारंभ होने के इंतजार में हैं, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेग रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.