लखनऊ: यूपी में कोरोना के खिलाफ महाअभियान शुरू हो गया है. गांव में करीब डेढ़ लाख सदस्यों की टीम मैदान में उतर गई है. यह टीमें 5 दिन में घर-घर जाकर संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित कर उनका टेस्ट करेगीं. इस दौरान मरीजों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान पॉजिटिव मरीजों के घर में जगह न होने पर गांव के ही स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाकर आइसोलेशन में रखा जाएगा.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी गई है. बुधवार से करोना के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. प्रदेश की 90,000 राजस्व ग्राम सभाओं में ग्राम समितियां घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की खोज करेंगी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित कर पीड़ित मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें मेडिकल किट भी मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए 10,00,000 एंटीजन टेस्ट 1000000 मेडिकल पर उपलब्ध करा दी गईं हैं.
यह अभियान 5 दिन तक चलेगा. इस दौरान पॉजिटिव मरीजों के घर में जगह न होने पर गांव के ही स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाकर आइसोलेशन में रखा जाएगा. उनके खाने की व्यवस्था भी की जाएगी, साथ ही उन्हें दवा भी मिलेगी.