लखनऊः राजधानी के विभूतीखण्ड थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में तीन महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को थाने से कुछ दूरी के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मुकेश कश्यप LNT ROOM झोपड़पट्टी थाना विभूतीखण्ड का रहने वाला है. एडीसीपी एस. एम कासिम आबिदी ने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट तहत कई धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
टीम की गई थी गठित
नाबलिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. लगभग तीन महीने से आरोपी फरार चल रहा था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया गया.