लखनऊ : कोरोना काल के दौरान रेल यातायात में भी काफी प्रभाव पड़ा है. जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया. अब जैसे-जैसे परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं. वैसे ही कोरोना काल के दौरान रुकी हुई ट्रेन दोबारा पटरी पर आ रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. बता दें इस ट्रेन का संचालन 24 अप्रैल को कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बंद कर दिया गया था. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
06.55 बजे पहुंचेगी आगरा फोर्ट
05056 रामनगर-आगरा फोर्ट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को रामनगर से 19.50 बजे रवाना होगी. ईदगाह आगरा से 05.50 बजे छूटकर 06.55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. वापसी में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल गाड़ी 06 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 20.40 बजे आगरा फोर्ट से रवाना होकर काशीपुर से 06.35 बजे छूटकर 07.20 बजे रामनगर पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 10 व एस.एल.आर.डी. के 02 कुल 12 कोच लगेंगे. पूर्व में 05055/05056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर स्पेशल ट्रेन अब अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जायेगी.
इन ट्रेनों का होगा पुनर्संचलन
- 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 05 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05333 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05334 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05353 मुरादाबाद-काशीपुर स्पेशल ट्रेनका पुनर्संचलन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05354 काशीपुर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 05 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
जुलाई से शुरू होगा रामनगर-आगरा फोर्ट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन - रामनगर आगरा फोर्ट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन
अगले महीने यानि 5 जुलाई से 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होगा. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
लखनऊ : कोरोना काल के दौरान रेल यातायात में भी काफी प्रभाव पड़ा है. जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया. अब जैसे-जैसे परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं. वैसे ही कोरोना काल के दौरान रुकी हुई ट्रेन दोबारा पटरी पर आ रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. बता दें इस ट्रेन का संचालन 24 अप्रैल को कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बंद कर दिया गया था. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
06.55 बजे पहुंचेगी आगरा फोर्ट
05056 रामनगर-आगरा फोर्ट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को रामनगर से 19.50 बजे रवाना होगी. ईदगाह आगरा से 05.50 बजे छूटकर 06.55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. वापसी में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल गाड़ी 06 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 20.40 बजे आगरा फोर्ट से रवाना होकर काशीपुर से 06.35 बजे छूटकर 07.20 बजे रामनगर पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 10 व एस.एल.आर.डी. के 02 कुल 12 कोच लगेंगे. पूर्व में 05055/05056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर स्पेशल ट्रेन अब अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जायेगी.
इन ट्रेनों का होगा पुनर्संचलन
- 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 05 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05333 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05334 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05353 मुरादाबाद-काशीपुर स्पेशल ट्रेनका पुनर्संचलन 06 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- 05354 काशीपुर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 05 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.