लखनऊ: आसमान में रमजान का चांद नजर आने के बाद मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान का आगाज हो गया है, लेकिन शायद इतिहास में यह पहला मौका है, जब रमजान की रौनक बाजारों से नदारत है, क्योंकि कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते देश मे लॉकडाउन जारी है.
आमतौर पर रमजान में मस्जिदों में नमाजियों का तरावीह और नमाज अदा करने के लिये हुजूम रहता था. खास तौर से पुराने लखनऊ के बाजरो में लोगों की चहलकदमी से बाजार और सड़कों पर रौनक रहती थी, लेकिन इस रमजान में कोरोना वायरस ने लोगों को अपने घरों पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है.
देश के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वो इलाके भी सुनसान पड़े हैं जो भीड़भाड़ वाली मुस्लिम आबादी में शुमार होते हैं, लेकिन कोरोना की दहशत और लॉकडाउन के चलते बाजरों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.