लखनऊ: बाबरी विध्वंस केस में आज चौथे दिन भी सुनवाई लगातार जारी है. सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती भी बयान दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान राम विलास वेदांती ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
राम विलास वेदांती ने कहा कि वहां मस्जिद नाम की कोई चीज नहीं थी. मैंने मन्दिर के खंडहर को तुड़वाया है, जहां पर रामलला विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि 14 कसौटी के खंभे थे, जिसका निर्माण राजा विक्रमादित्य ने 84 कसौटी खंभों पर करवाया था. वह मंदिर खंडहर हो गया था. वहां पर देवी-देवताओं की मूर्तियां थीं. मन्दिर के खण्डहर को तुड़वाने के मामले में यदि हमें फांसी भी होती है तो हमें सहर्ष स्वीकार है, लेकिन रामलला का मंदिर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं.