मथुरा : अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. जब अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी समय श्रीकृष्ण भगवान जन्मभूमि मंदिर परिसर के केशव भवन में भक्तों को अद्भुत दर्शन होंगे. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के एक हाथ में धनुष होगा और दूसरे में बाण लिए दर्शन होंगे. यह धनुष-बाण सोने-चांदी से बने हैं. धनुष-बाण कारीगरों ने दो हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किए हैं. पहली बार मौका होगा जब श्री कृष्ण भगवान के हाथ में बांसुरी की जगह धनुष बाण के साथ भक्तों को दर्शन होंगे. 22 जनवरी को मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
भगवान राम के स्वरूप में दिखेंगे लीलाधर श्रीकृष्ण : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. दूसरी तरफ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर मे भगवान श्री कृष्ण के हाथ में बांसुरी की जगह धनुष बाण के साथ दर्शन होंगे. जिस तरह त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अनेक दैत्यों का वध किया. द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने बांसुरी बजाकर लीलाएं कीं. अब अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है तो भगवान विष्णु के स्वरूप श्रीकृष्ण भगवान की छवि राम के अनुरूप देखने को मिलेगी.
धार्मिक मान्यता है कि त्रेता युग में विष्णु के अवतार राम ने अयोध्या में जन्म लिया और द्वापर में विष्णु ने कान्हा के रूप में मथुरा में जन्म लिया. मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने लंका पति रावण के साथ-साथ लाखों दैत्य का वध किया और नटखट कृष्ण कन्हैया ने कंस का वध करके जेल में बंद पड़े अपने पिता वासुदेव और मां देवकी को मुक्त कराया. इसके बाद धर्म की स्थापना के लिए विभिन्न अलौकिक कार्य किए.
दिल्ली और मथुरा के राम भक्तों को सीएम योगी की सौगात, अयोध्या से शुरू हुई सीधी बस सेवा