ETV Bharat / state

प्रशासन ने प्रदेश की समस्याओं से किया नजरअंदाज, तो उखाड़ फेकेंगे सरकार: रामगोविंद चौधरी

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधासभा सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी धरने पर बैठी है. इस दौरान सपा नेता और विधानसभा में विपक्ष नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि अगर सरकार ने प्रदेश की समस्याओं को नजरअंदाज किया, तो इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

etv bharat
सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने साधा निशाना.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:07 PM IST

लखनऊ: आज से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी धरने पर बैठी है. विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपाई धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है. ये सरकार युवा विरोधी है. लोकतंत्र विरोधी है. इसलिए हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने साधा निशाना.

विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने बैठे विरोधी दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है. भ्रष्टाचार आसमान छू रहा है. छात्र-छात्राएं पढ़ लिख कर सड़क पर घूम रहे हैं. उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. बेरोजगारी के चलते छात्र आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ बांधकर बैठी है.

राम गोविंद चौधरी ने बताया कि 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक गन्ना किसानों का बकाया है. किसान का धान बिचौलिए खरीद रहे हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है. प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसलिए हम इस सोई सरकार को जगाने के लिए धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा गेट पर विपक्ष ने दिया धरना

हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर सरकार ने जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया, तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
राम गोविंद चौधरी, विरोधी दल नेता

लखनऊ: आज से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी धरने पर बैठी है. विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपाई धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है. ये सरकार युवा विरोधी है. लोकतंत्र विरोधी है. इसलिए हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने साधा निशाना.

विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने बैठे विरोधी दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है. भ्रष्टाचार आसमान छू रहा है. छात्र-छात्राएं पढ़ लिख कर सड़क पर घूम रहे हैं. उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. बेरोजगारी के चलते छात्र आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ बांधकर बैठी है.

राम गोविंद चौधरी ने बताया कि 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक गन्ना किसानों का बकाया है. किसान का धान बिचौलिए खरीद रहे हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है. प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसलिए हम इस सोई सरकार को जगाने के लिए धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा गेट पर विपक्ष ने दिया धरना

हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर सरकार ने जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया, तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
राम गोविंद चौधरी, विरोधी दल नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.