लखनऊ : विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी योगी सरकार पर जमकर बरसे. कहा- अनुपूरक बजट लाकर सरकार धन का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री ने एक बार भी इस बजट पर कुछ नहीं बोला. पिछला अनुपूरक बजट ही सरकार खर्च नहीं कर पाई, ऐसे में नए बजट की आवश्कता नहीं है. हमें लगता है कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार कर राजस्व का मात्र 35 फीसद ही खर्च कर पाई है, ऐसे में अनुपूरक बजट लाकर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर रही है. सरकार पूरे वित्तीय वर्ष में खर्च का आंकलन करके बजट लाती है. ऐसे में अनुपूरक बजट का कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा- भाजपा सिर्फ पैसों का दुरुपयोग कर रही है. कहा कि सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. वहीं, सदन में नेता प्रतिपक्ष द्वारा बनिया पूंजीपतियों को बढ़ावा देने की बात को लेकर हंगामा हुआ. भाजपा सदस्यों ने बनिया शब्द विधानसभा की कार्यवाही से निकालने की मांग की. वहीं, विधान परिषद में भी अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'करने चले थे हरिभजन को ओटन लगे कपास'. मुख्यमंत्री ने एक बार भी इस बजट पर नहीं बोला. कहा कि पिछला बजट ही सरकार नहीं खर्च कर पाई, ऐसे में नए बजट की क्या आवश्कता थी. संविधान के अनुच्छेद 6 क के मुताबिक अगर किसी विशिष्ट सेवा या नए उद्देश्य के लिए बजट लिया जा सकता है. कहा कि यह सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है. कहा कि पिछले पांच सालों से मुख्यमंत्री एक ही भाषण दे रहे हैं. कोरोना को लेकर तीन बार से दे रहे हैं. कोरोना को लेकर दूसरे देशों से तुलना कर रहे हैं. साथ ही राम गोविंद चौधरी ने कहा कि कफन चोर है सरकार.
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सभापति महोदय कल बहुत बातें हुईं समाजवाद को लेकर, लेकिन हम जानते हैं. ये बताएं इनका कौन सा "वाद है". इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि "राष्ट्रवाद". इसके बाद फिर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि हमको पता है जनसंघ के समय से, आपके वाद के बारे में. आप पूंजीवाद के पिछलग्गू हैं.
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सदन में सचिवालय कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद सचिवालय भत्ता व अन्य पेंशन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की. कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार को 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं और बेटियों को देना चाहिए. कहा कि कांग्रेस सरकार में बेटी पढ़ेगी, बेटी बढ़ेगी भी, बेटी कानून भी बनाएगी. कोरोना काल में गंगा में शव तैर रहे थे. कहा कि राम राज्य की बात करते हैं, बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है. ये राम राज्य है. किसानों को जलाया जा रहा है. ये राम राज्य है. बेरोजगारियों को लाठी दी जा रही है, क्या ये राम राज्य है.
वहीं, सदन में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के लोग सिर्फ झूठ बोलने में माहिर हैं. ये लोग तो आतंकवादियों तक के मुकदमे वापस करते हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष रामदेव जी चौधरी ने कहा कि आप लोग और मुख्यमंत्री के भी मुकदमा वापस हुए हैं. मैंने सदन में कई बार मांग की है कि जितने भी इस सदन के सदस्यों को मुद्दा बना सकते हैं, उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए.
संसदीय कार्य मंत्री राजेश खन्ना ने कहा कि देश में 4.30 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई है. 69000 शिक्षक भर्ती का भी मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसका भी जल्दी निस्तारण होगा. इसके अलावा अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. सरकार शिक्षामित्रों के चयन को भी तेजी से कर रही है और पहले भी शिक्षामित्रों का चयन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रभु श्रीराम को त्रिपाल में रखे हुए था विपक्ष, मोदी सरकार में बन रहा भव्य मंदिर : अमित शाह
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि व्यवस्थित तरीके से सदन चला, इसके लिए सभी को धन्यवाद. कहा कि सदन में जो जैसे हैं जहां बैठा हैं उसी तरह अगले सदन में मुलाकात हो. इस पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ सत्ता में आ रही है, और जहां आप बैठें हैं वहां हम सपा सरकार बनने पर बैठेंगे.
विधेयक पारित
- यूपी माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2021.
- यूपी मोटरयान कराधान संशोधन अध्यादेश 2021.
- अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन अध्यादेश 2021.
- उत्तर प्रदेश राज्यकर अनुभाग 2, अधिसूचना संख्या 840/112-21-2-17 उत्तरप्रदेश अधिनियम.
- उत्तरप्रदेश जीएसटी अधिनियम 2017.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के हृदय नारायण दीक्षित ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप