ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी बवाल पर बोले राकेश टिकैत- सरकारी गुंडागर्दी देखना है तो यूपी आइए - योगी आदित्यनाथ

लखीमपुर खीरी में बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर का कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ पहुंचे. उन्होंने डीजीपी मुकुल गोयल को अपने आवास पर तलब किया है. राकेश टिकैत ने योगी सरकार और प्रशासन को घेरते हुए कहा कि सरकारी गुंडागर्दी देखना है तो यूपी आइए.

लखीमपुर खीरी में बवाल.
लखीमपुर खीरी में बवाल.
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 11:10 PM IST

लखनऊः लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर सीएम योगी ने दुःख जताया है. सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी. सीएम क्षेत्र के सभी लोगों के अपील की है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं. वहीं राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने देश के गृह राज्यमंत्री और सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की है.

जिले में सुरक्षा बल तैनात

लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुए विवाद के बाद जिले में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही लखीमपुर के बार्डर पर पुलिस बल को लगाकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. एडीजी एलओ की ओर से लखीमपुर के आस-पास के संबंधित थानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों को किसान नेताओं पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई है.

राकेश टिकैत का बयान.

लखीमपुर जिले की सीमा हरगांव, इमलिया सुल्तानपुर व महोली कोतवाली में आती है. इसके अलावा लहरपुर से लखीमपुर का रास्ता है. जहां पर लगातार पुलिस अपनी निगाह बनाये हुए नजर आ रही है. इतना ही नहीं हर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष खुद सड़कों पर उतरकर आने जाने वालों पर निगाह रख रहें है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे कोई अराजकतत्व द्वारा माहौल को खराब ना कर सके.

राकेश टिकैत ने मांगा सीएम का इस्तीफा

राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि ये चाइना नहीं कि आप बुलडोजर और ट्रक चलवाओगे. सरकारी गुंडागर्दी देखना है तो यूपी में आकर देखें. राकेश टिकैत ने कहा कि सीएम योगी और गृह राज्यमंत्री इस्तीफा दें. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा हम लखीमपुर खीरी में डटे रहेंगे.

बता दें कि राकेश टिकैत सोमवार को लखीमपुर खीरी आ रहे हैं. वहीं राकेश टिकैत को रोकने के लिए पीलीभीत के आसाम चौराहे पर जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दी है.

सोमवार को कई नेता पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी

रविवार रात को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गई. साथ ही एयरपोर्ट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना भी पहुंची. प्रियंका गांधी सुबह 6 बजे लखीमपुर के लिए रवाना होंगी. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सोमवार सुबह भी लखीमपुर खीरी जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि सोमवार को राहुल गांधी भी लखीमपुर खीरी पहुंच सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे.

लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी.
लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी बवालः 8 की मौत के बाद बंद की गयीं इंटरनेट सेवाएं, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल भी लखीमपुर जायेंगें. साथ में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी लखीमपुर खीरी जाएंगे. सूत्रों का कहना है की भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी लखीमपुर खीरी पहुंच सकते हैं.

लखनऊः लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर सीएम योगी ने दुःख जताया है. सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी. सीएम क्षेत्र के सभी लोगों के अपील की है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं. वहीं राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने देश के गृह राज्यमंत्री और सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की है.

जिले में सुरक्षा बल तैनात

लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुए विवाद के बाद जिले में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही लखीमपुर के बार्डर पर पुलिस बल को लगाकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. एडीजी एलओ की ओर से लखीमपुर के आस-पास के संबंधित थानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों को किसान नेताओं पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई है.

राकेश टिकैत का बयान.

लखीमपुर जिले की सीमा हरगांव, इमलिया सुल्तानपुर व महोली कोतवाली में आती है. इसके अलावा लहरपुर से लखीमपुर का रास्ता है. जहां पर लगातार पुलिस अपनी निगाह बनाये हुए नजर आ रही है. इतना ही नहीं हर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष खुद सड़कों पर उतरकर आने जाने वालों पर निगाह रख रहें है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे कोई अराजकतत्व द्वारा माहौल को खराब ना कर सके.

राकेश टिकैत ने मांगा सीएम का इस्तीफा

राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि ये चाइना नहीं कि आप बुलडोजर और ट्रक चलवाओगे. सरकारी गुंडागर्दी देखना है तो यूपी में आकर देखें. राकेश टिकैत ने कहा कि सीएम योगी और गृह राज्यमंत्री इस्तीफा दें. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा हम लखीमपुर खीरी में डटे रहेंगे.

बता दें कि राकेश टिकैत सोमवार को लखीमपुर खीरी आ रहे हैं. वहीं राकेश टिकैत को रोकने के लिए पीलीभीत के आसाम चौराहे पर जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दी है.

सोमवार को कई नेता पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी

रविवार रात को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गई. साथ ही एयरपोर्ट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना भी पहुंची. प्रियंका गांधी सुबह 6 बजे लखीमपुर के लिए रवाना होंगी. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सोमवार सुबह भी लखीमपुर खीरी जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि सोमवार को राहुल गांधी भी लखीमपुर खीरी पहुंच सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे.

लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी.
लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी बवालः 8 की मौत के बाद बंद की गयीं इंटरनेट सेवाएं, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल भी लखीमपुर जायेंगें. साथ में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी लखीमपुर खीरी जाएंगे. सूत्रों का कहना है की भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी लखीमपुर खीरी पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.