लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सबसे नाकाबिल मुख्यमंत्री साबित हुए हैं. पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का कहीं भी अनुपालन नहीं हुआ जिसकी वजह से 700 से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों की असमय मौत हो गई. अभी भी ड्यूटी से लौटे सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है सरकार
संजय सिंह ने कहा कि संक्रमित शिक्षक, शिक्षा मित्र, शिक्षा अनुदेशक और और कर्मचारियों के परिवार इलाज के लिए भी तरस रहे हैं. सरकार ने उनके इलाज का कोई समुचित इंतजाम नहीं किया है. शिक्षा अनुदेशकों को न्यायालय के आदेश के बाद भी उनका मानदेय नहीं दिया गया. ऐसे में उन्हें इलाज कराना मुश्किल होता जा रहा है. ऊपर से सरकार मानदेय में कटौती कर रही है.
सच छुपाने के लिए लोगों को धमका रहे हैं मुख्यमंत्री
संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था के प्रबंधन के खिलाफ यदि कोई बोलता है या सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करता है तो मुख्यमंत्री नाराज होकर उसके खिलाफ कार्रवाई करवा रहे हैं. सच छिपाने के लिए लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के कारण पंचायत चुनाव की मतगणना टालने की शिक्षकों ने की मांग
मुख्यमंत्री के चारों ओर भ्रष्टाचार
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अयोग्य सरकार चल रही है और चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उन्होंने चुनाव ड्यूटी में संक्रमित होकर मरने वाले शिक्षकों कर्मचारियों के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की.