ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के 8 उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन - cut Mukhtar Abbas Naqvi

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के आठ उम्मीदवार आज लखनऊ में नामांकन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दो नामों और रविवार को 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. पार्टी ने अब तक 11 में से 8 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

Bjp  Rajya Sabha elections 2022  played Dalit card in UP  cut Mukhtar Abbas Naqvi  LUCKNOW LATEST NEWS
Bjp Rajya Sabha elections 2022 played Dalit card in UP cut Mukhtar Abbas Naqvi LUCKNOW LATEST NEWS
author img

By

Published : May 31, 2022, 7:45 AM IST

Updated : May 31, 2022, 8:17 AM IST

लखनऊ: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के आठ उम्मीदवार आज लखनऊ में नामांकन करेंगे. प्रदेश में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी. इसके बाद सोमवार को दो नामों की घोषणा की गई. पार्टी ने अब तक 11 में से 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. यूपी से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों में राधामोहन अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव के साथ ही सपा से भाजपा में आए शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार और तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण का नाम शामिल है. राधा मोहन अग्रवाल ने यूपी के विधानसभा चुनाव में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी छोड़ी थी तो वहीं लक्ष्मीकांत वाजपेयी पार्टी के पुराने सिपाहसालार हैं. यूपी के विधानसभा चुनाव में भी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला. नकवी का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. ऐसे में उन्हें मंत्री पद भी छोड़ना पड़ सकता है. हालांकि, वो 6 महीने तक मंत्री पद पर बने रह सकते हैं. वहीं, यूपी से दूसरे मुस्लिम राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम को भी जगह नहीं मिली है. पार्टी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार देर रात प्रदेश से और दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण को जगह दी गई है. इधर, मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण को प्रत्याशी बनाए जाने से लखनऊ के संजय सेठ, पडरौना के आरपीएन सिंह, रामपुर के मुख्तार अब्बास नकवी और जफर इस्लाम का पत्ता कट गया है.

जानकारी के मुताबिक आज भाजपा के आठों उम्मीदवार सुबह 11:30 बजे के करीब विधान भवन पहुंचेंगे, जहां वो नामांकन कक्ष में अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, पार्टी के सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि नामांकन के दौरान वो सदन में मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के आठ उम्मीदवार आज लखनऊ में नामांकन करेंगे. प्रदेश में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी. इसके बाद सोमवार को दो नामों की घोषणा की गई. पार्टी ने अब तक 11 में से 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. यूपी से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों में राधामोहन अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव के साथ ही सपा से भाजपा में आए शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार और तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण का नाम शामिल है. राधा मोहन अग्रवाल ने यूपी के विधानसभा चुनाव में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी छोड़ी थी तो वहीं लक्ष्मीकांत वाजपेयी पार्टी के पुराने सिपाहसालार हैं. यूपी के विधानसभा चुनाव में भी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला. नकवी का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. ऐसे में उन्हें मंत्री पद भी छोड़ना पड़ सकता है. हालांकि, वो 6 महीने तक मंत्री पद पर बने रह सकते हैं. वहीं, यूपी से दूसरे मुस्लिम राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम को भी जगह नहीं मिली है. पार्टी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार देर रात प्रदेश से और दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण को जगह दी गई है. इधर, मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण को प्रत्याशी बनाए जाने से लखनऊ के संजय सेठ, पडरौना के आरपीएन सिंह, रामपुर के मुख्तार अब्बास नकवी और जफर इस्लाम का पत्ता कट गया है.

जानकारी के मुताबिक आज भाजपा के आठों उम्मीदवार सुबह 11:30 बजे के करीब विधान भवन पहुंचेंगे, जहां वो नामांकन कक्ष में अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, पार्टी के सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि नामांकन के दौरान वो सदन में मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 31, 2022, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.