ETV Bharat / state

राजू दास ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा भगवा आतंकी, गला भी दबाया - पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

लखनऊ में बुधवार को एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में अयोध्या के संत राजू दास और सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हुई हाथापाई का मामला अब और गरमा रहा है. गुरुवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी हत्या की आशंका जताते हुए राजू दास को आतंकी कहा. इसके बाद राजू दास शिकायत दर्ज कराने पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 4:55 PM IST

लखनऊ : रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच हाथापाई का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में अब राजू दास ने भी पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद और उनके समर्थकों ने उनका भगवा आतंकवादी कहते हुए गला दबाया था.

बता दें, बुधवार को राजधानी के गोमती नगर स्थित एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान दोनो लोगों के बीच हाथापाई हुई थी. इस घटना के बाद दोनों ही तरफ से आए समर्थक भी आपस में भिड़ गए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाते हुए कमिश्नर को चिट्ठी भेजी थी. चिट्टी में उन्होंने कहा था कि राजू दास और परमहंस ने उनके ऊपर तलवार से हमला किया है और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए.

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी गुरुवार को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को पत्र लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह बुधवार को एक न्यूज चैनल के सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए ताज होटल लखनऊ में प्रवेश कर रहा था. होटल की लॉबी से समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाहर निकल रहे थे. उनके साथ लगभग 50 समर्थक थे.

लेटर में राजू दास का दावा किया है कि वह संतों के साथ जा रहे थे. उन्हें देखते ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनके संत भेष पर व्यंगात्मक टिप्पणी की. साथ ही संत तुलसीदास और रामचरित मानस को गाली देते हुए वर्ण सूचक, धर्म सूचक, लिंग सूचक एवं जाति सूचक अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. उनका आरोप है कि मौर्य ने अपने समर्थकों को मारपीट करने के लिए ललकारा. इसके बाद स्वामी के समर्थक गाली देते हुए उनके ऊपर हमलावर हो गए. राजू दास का आरोप है कि इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य जान से मारने की नियत से उनका गला दबा दिया, जिससे उनकी सांस रुक गई. आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनके संत वेश पर कमेंट करते हुए भगवा आतंकवादी जैसे शब्दों का प्रयोग किया.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी लिखी थी कमिश्नर को चिट्ठी : इससे पहले बुधवार को देर शाम सपा महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख महंत राजू दास और परमहंस पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया था. उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि 'निजी चैनल के कार्यक्रम से निकलते समय महंत राजू दास, हनुमानगढ़ी, अयोध्या और महंत परमहंस दास, तपस्वी छावनी मंदिर व इनके कुछ साथियों के साथ तलवार व फरसा से उन पर हमला करने का प्रयास किया था. समर्थको द्वारा बीच-बचाव करने के बाद वह सकुशल बचे.

दरअसल, बुधवार के राजधानी के एक नामचीन होटल में आयोजित हुए एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे ही अपनी बात खत्म कर स्टेज से नीचे आए तो सामने से आ रहे हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास से उनकी किसी बात पर बहस हो गई. बहस के बीच दोनो लोगों और उनके समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई थी. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को अलग-अलग किया था.

पढ़ें : मेरी हत्या की सुपारी दी जा रही है, साधु के भेष में अपराधी दे रहे हैं धमकी: स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ : रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच हाथापाई का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में अब राजू दास ने भी पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद और उनके समर्थकों ने उनका भगवा आतंकवादी कहते हुए गला दबाया था.

बता दें, बुधवार को राजधानी के गोमती नगर स्थित एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान दोनो लोगों के बीच हाथापाई हुई थी. इस घटना के बाद दोनों ही तरफ से आए समर्थक भी आपस में भिड़ गए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाते हुए कमिश्नर को चिट्ठी भेजी थी. चिट्टी में उन्होंने कहा था कि राजू दास और परमहंस ने उनके ऊपर तलवार से हमला किया है और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए.

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी गुरुवार को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को पत्र लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह बुधवार को एक न्यूज चैनल के सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए ताज होटल लखनऊ में प्रवेश कर रहा था. होटल की लॉबी से समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाहर निकल रहे थे. उनके साथ लगभग 50 समर्थक थे.

लेटर में राजू दास का दावा किया है कि वह संतों के साथ जा रहे थे. उन्हें देखते ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनके संत भेष पर व्यंगात्मक टिप्पणी की. साथ ही संत तुलसीदास और रामचरित मानस को गाली देते हुए वर्ण सूचक, धर्म सूचक, लिंग सूचक एवं जाति सूचक अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. उनका आरोप है कि मौर्य ने अपने समर्थकों को मारपीट करने के लिए ललकारा. इसके बाद स्वामी के समर्थक गाली देते हुए उनके ऊपर हमलावर हो गए. राजू दास का आरोप है कि इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य जान से मारने की नियत से उनका गला दबा दिया, जिससे उनकी सांस रुक गई. आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनके संत वेश पर कमेंट करते हुए भगवा आतंकवादी जैसे शब्दों का प्रयोग किया.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी लिखी थी कमिश्नर को चिट्ठी : इससे पहले बुधवार को देर शाम सपा महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख महंत राजू दास और परमहंस पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया था. उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि 'निजी चैनल के कार्यक्रम से निकलते समय महंत राजू दास, हनुमानगढ़ी, अयोध्या और महंत परमहंस दास, तपस्वी छावनी मंदिर व इनके कुछ साथियों के साथ तलवार व फरसा से उन पर हमला करने का प्रयास किया था. समर्थको द्वारा बीच-बचाव करने के बाद वह सकुशल बचे.

दरअसल, बुधवार के राजधानी के एक नामचीन होटल में आयोजित हुए एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे ही अपनी बात खत्म कर स्टेज से नीचे आए तो सामने से आ रहे हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास से उनकी किसी बात पर बहस हो गई. बहस के बीच दोनो लोगों और उनके समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई थी. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को अलग-अलग किया था.

पढ़ें : मेरी हत्या की सुपारी दी जा रही है, साधु के भेष में अपराधी दे रहे हैं धमकी: स्वामी प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.