लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने चुनाव समिति सहित छह अन्य समितियों की घोषणा की है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है. वहीं, मीडिया व प्रचार समिति की कमान राजीव शुक्ला को सौंपी गई है.
राहुल गांधी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनावी रणनीतियों को बनाने के लिए छह समितियों का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की अगुवाई में कांग्रेस काम करेगी. राज बब्बर के अलावा चुनाव समिति में 32 अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल किए गए हैं. इनमें अजय सिंह लल्लू, निर्मल खत्री, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं, प्रचार समिति में गजराज सिंह की अध्यक्षता में 21 सदस्यों को रखा गया है.
प्रदेश में मेनिफेस्टो तय करने के लिए राशिद अल्वी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति काम करेगी तो मीडिया व प्रचार समिति की कमान राजीव शुक्ला की अगुवाई में 11 सदस्यीय टीम को दी गई है. चुनाव संबंधी कामकाज में समन्वय के लिए अजय सिंह लल्लू की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय समिति काम करेगी. वहीं, चुनावी रणनीति तय करने के लिए सलमान खुर्शीद की पांच सदस्यीय टीम काम करेगी.
बता दें कि, यूपी में कांग्रेस इस बार प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रही है. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद पार्टी पहला चुनाव लड़ेगी. ऐसे में पार्टी के साथ-साथ प्रियंका गांधी की साख भी जुड़ गई है. लिहाजा, इस बार चुनावी रणनीति में राहुल गांधी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.