लखनऊ : विधायक रघुराज प्रताप सिंह आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ सकते हैं. समाजवादी सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनसत्ता बनाई है. लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बनाने से आकलन लगाया जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 में रघुराज प्रताप सिंह पार्टी के बैनर के साथ मैदान में होंगे.
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, अभी तक रघुराज प्रताप सिंह या भाजपा की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भाजपा और जनसत्ता पार्टी के कार्यकर्ता गठबंधन को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं. इस बाबत जब रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता के प्रवक्ता प्रखर सिंह से सवाल जवाब किए गए तो उन्होंने कहा कि अभी गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. जैसे ही कुछ फैसले लिए जाएंगे उसकी घोषणा पार्टी की ओर से की जाएगी.
जनसत्ता द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की बात करें तो प्रतापगढ़ सीट से अक्षय प्रताप सिंह गोपाल, कौशांबी लोकसभा सीट से शैलेंद्र का चुनाव लड़ना तय है. वहीं उन्नाव की लोकसभा सीट से भी जनसत्ता ने अपना उम्मीदवार फाइनल नहीं किया है, लेकिन पार्टी अपना उम्मीदवार यहां से लडाएगी.
पार्टी की औपचारिकताएं पूरी लेकिन अभी तक नहीं मिला चुनाव निशान
रघुराज प्रताप सिंह ने 2018 के अंत में पार्टी बनाई थी. जिसकी औपचारिकताएं पिछले दिनों पूरी हो गई हैं. वहीं अभी तक पार्टी को चुनाव निशान नहीं मिला है. ऐसे में पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पार्टी को चुनाव निशान मिल जाएगा जिसके बाद पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा.
राजनाथ के करीबी माने जाते हैं रघुराज प्रताप सिंह
6 बार से विधायक रहे रघुराज प्रताप सिंह कि जहां समाजवादी पार्टी में अच्छी पैठ है. वहीं भाजपा से भी इनके करीबी रिश्ते रहे हैं. रघुराज प्रताप सिंह को गृह मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है. वहीं रघुराज प्रताप सिंह सवर्णों का प्रतिनिधित्व करते हैं अपनी पार्टी के माध्यम से भी रघुराज प्रताप सिंह ने सवर्णों के अधिकारों की बात करते हुए नजर आते हैं.