लखनऊ: शुक्रवार को राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ की पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अभियोजन अधिकारियों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी मांगों को भी रखा. राज्य अभियोजन सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, महासचिव विजय कुमार, आशीष सिंह, मनोज कुमार, श्रीमती शिल्पी श्रीवास्तव शामिल थीं.
खास बातें
- राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ की पांच सदस्यीय टीम ने सीएम से मुलाकात की.
- इस दौरान सीएम योगी को अभियोजन अधिकारियों की समस्यों से अवगत कराया गया.
- प्रतिनिधि मंडल ने सीएम के सामने अपनी मांगों को भी रखा.
- प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, महासचिव विजय कुमार शामिल रहे.
कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार सक्रिय नजर आ रही है. योगी सरकार जहां कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने पर विचार कर रही है. वहीं दूसरी ओर यूपी की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी, एविडेंस लैब के निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है. पुलिसिंग को बेहतर करने के साथ-साथ प्रदेश की योगी सरकार न्यायपालिका को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उनको बताया गया कि अभियोजन अधिकारियों ने अपनी कड़ी मेहनत से अपराधियों को सजा दिलाने में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान सीएम से गैंगस्टर, एससी/एसटी एक्ट में अभियोजन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज अभियोजन सेवा के अधिकारियों से ही अभियोजन कार्य कराने पर बात हुई.
अवधेश कुमार, अध्यक्ष, राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ