लखनऊ: प्रयागराजकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलना चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं राजनीतिक दलों में इस विषय पर बहस छिड़ी हुई है.कुछ राजनीतिक दल इसे चुनावी स्टंट बता रहे हैं तो बीजेपी सहित अन्य सहयोगी दल और राजनीतिक जानकार इसे पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इसे आरएसएस का हिंदुत्व करार दिया है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि पीएम मोदी का पुरुष स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलना आरएसएस का हिंदुत्व हो सकता है, क्योंकि हमारे यहां कन्याओं के पैर धुलने कीपरंपरा रही है.
राज बब्बर ने पीएम द्वारा स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलनेपर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे यहां शुरू से ही कन्याओं के पैर धुलनेकी परंपरा रही है, लेकिन पीएम मोदी नेएक नई परंपरा की शुरुआत की है.यह आरएसएस का हिंदुत्व हो सकता है. इस पर मैं कोई टिप्पणी करना नहीं चाहता हूं.वहीं कुंभ में स्नान के समय पीएम मोदी द्वारा काले कपड़े पहनने पर भी राज बब्बर ने चुटकी ली.
राज बब्बर ने कहा किपीएम मोदी द्वारा कालेकपड़े पहनकर स्नान करने के बारे में मुझे तो मालूमनहीं है. इसके बारे में संत और महामंडलेश्वर से पूछना चाहिए कि काले कपड़े पहनकर स्नान करनेका क्या महत्व होता है ?कौन काले कपड़े पहनकर गंगा में स्नान करता है ?