ETV Bharat / state

बारिश से मौसम हुआ सुहाना तो लोगों की भी बढ़ गईं परेशानियां - लखनऊ में कॉलोनियों में घुसा पानी

राजधानी लखनऊ में जहां बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बारिश
बारिश
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. देखते ही देखते चारों तरफ अंधेरा छा गया. सुबह करीब 8 बजे से रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश तेज हो गई. गुरुवार को अचानक तेज हुई बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. वहीं, कुछ युवा बारिश का लुफ्त लेते नजर आए.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. वहीं, राजधानी में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दिनभर हवा चलने के कारण तेज धूप और गर्मी का प्रकोप कम हुआ. लोगों ने पड़ रही भीषण गर्मी से राहत की सांस ली थी, लेकिन कल राजधानी में बारिश नहीं हुई थी. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुआ तेज हवा चलने का अलर्ट भी जारी किया है.

कॉलोनी में घुसा पानी
कॉलोनी में घुसा पानी
बारिश की वजह से घरों में घुसा पानी

राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में नालों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी घरों में घुस रहा है. इससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही एलडीए कॉलोनी, बदाली खेड़ा, आजाद नगर, समा बिहार, चिल्लावा सहित कई मोहल्लों में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया, जिससे लोग बारिश के पानी के बीच से होकर निकलने को मजबूर रहे. बारिश के कारण नगर निगम के लालबाग, विधानसभा के गेट नंबर 7, आयकर भवन, श्रीराम टावर, अमीनाबाद, चौक ऐसे इलाके हैं, जहां पर भारी जलभराव हो गया. इसके कारण राहगीरों को इन रास्तों से पैदल गुजरना पड़ा.

घरों में घुसा पानी.
घरों में घुसा पानी.

कई कॉलोनियों में भरा पानी

फैजुल्लागंज और कच्ची कॉलोनी वाले क्षेत्रों में नालियों और सीवर के चोक होने से सड़कों पर और घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों में आक्रोश है. लोगों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों ने बताया कि नालियां और सीवर की सफाई न होने के कारण बारिश में सड़कों पर और घरों में जलभराव हो गया है. केशवनगर में पानी घरों में घुसना शुरू हो गया. भरतनगर, प्रीति नगर जैसी कई कॉलोनियों में सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसकी वजह से लोग घरों में कैद रहे.

ये बोले जोनल अधिकारी

जोनल अधिकारी राजेश सिंह से नाली और नाले के चोक होने के कारण जलभराव के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि लगातार साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, अब सक्रियता से बरसात को देखते हुए टीम गठित कर नाली की सफाई की जाएगी. साथ ही नालों में फंसे कूड़े को साफ कराने का काम किया जाएगा, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें: यूपी की जेलों से अब तक 2399 कैदी पैरोल, 10560 अंतरिम जमानत पर रिहा

नगर आयुक्त का बयान

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि नगर निगम की टीम नालों की सफाई में विगत 20 दिनों से लगी हैं. जिन इलाकों में जलभराव की शिकायतें आ रही हैं. वहां पर नगर निगम के कर्मचारियों को भेज दिया गया है. जल्द ही इन इलाकों से पानी हटाया जाएगा, जिससे राजधानी की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. नगर निगम ने दावा किया था कि मानसून से पहले राजधानी के जितने भी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर जलभराव होता है उससे निपटा जाएगा और जिस तरह से आज मानसून से पूर्व की बारिश हुई है. ऐसे में नगर निगम के सिस्टम की पोल खुल घई है.

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. देखते ही देखते चारों तरफ अंधेरा छा गया. सुबह करीब 8 बजे से रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश तेज हो गई. गुरुवार को अचानक तेज हुई बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. वहीं, कुछ युवा बारिश का लुफ्त लेते नजर आए.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. वहीं, राजधानी में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दिनभर हवा चलने के कारण तेज धूप और गर्मी का प्रकोप कम हुआ. लोगों ने पड़ रही भीषण गर्मी से राहत की सांस ली थी, लेकिन कल राजधानी में बारिश नहीं हुई थी. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुआ तेज हवा चलने का अलर्ट भी जारी किया है.

कॉलोनी में घुसा पानी
कॉलोनी में घुसा पानी
बारिश की वजह से घरों में घुसा पानी

राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में नालों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी घरों में घुस रहा है. इससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही एलडीए कॉलोनी, बदाली खेड़ा, आजाद नगर, समा बिहार, चिल्लावा सहित कई मोहल्लों में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया, जिससे लोग बारिश के पानी के बीच से होकर निकलने को मजबूर रहे. बारिश के कारण नगर निगम के लालबाग, विधानसभा के गेट नंबर 7, आयकर भवन, श्रीराम टावर, अमीनाबाद, चौक ऐसे इलाके हैं, जहां पर भारी जलभराव हो गया. इसके कारण राहगीरों को इन रास्तों से पैदल गुजरना पड़ा.

घरों में घुसा पानी.
घरों में घुसा पानी.

कई कॉलोनियों में भरा पानी

फैजुल्लागंज और कच्ची कॉलोनी वाले क्षेत्रों में नालियों और सीवर के चोक होने से सड़कों पर और घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों में आक्रोश है. लोगों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों ने बताया कि नालियां और सीवर की सफाई न होने के कारण बारिश में सड़कों पर और घरों में जलभराव हो गया है. केशवनगर में पानी घरों में घुसना शुरू हो गया. भरतनगर, प्रीति नगर जैसी कई कॉलोनियों में सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसकी वजह से लोग घरों में कैद रहे.

ये बोले जोनल अधिकारी

जोनल अधिकारी राजेश सिंह से नाली और नाले के चोक होने के कारण जलभराव के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि लगातार साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, अब सक्रियता से बरसात को देखते हुए टीम गठित कर नाली की सफाई की जाएगी. साथ ही नालों में फंसे कूड़े को साफ कराने का काम किया जाएगा, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें: यूपी की जेलों से अब तक 2399 कैदी पैरोल, 10560 अंतरिम जमानत पर रिहा

नगर आयुक्त का बयान

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि नगर निगम की टीम नालों की सफाई में विगत 20 दिनों से लगी हैं. जिन इलाकों में जलभराव की शिकायतें आ रही हैं. वहां पर नगर निगम के कर्मचारियों को भेज दिया गया है. जल्द ही इन इलाकों से पानी हटाया जाएगा, जिससे राजधानी की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. नगर निगम ने दावा किया था कि मानसून से पहले राजधानी के जितने भी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर जलभराव होता है उससे निपटा जाएगा और जिस तरह से आज मानसून से पूर्व की बारिश हुई है. ऐसे में नगर निगम के सिस्टम की पोल खुल घई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.