लखनऊ: पिछले 2 दिनों से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई है. साथ ही तेज हवा के चलने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से हल्की निजात मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज भी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है.
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी की शुरुआत हुई थी. इसमें पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. कुछ इलाकों में हीटवेव भी चल रही थी. बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए कई जिलों के जिला अधिकारी ने स्कूल के समय में बदलाव भी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी एक-दो दिन तक और रहेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही तेज हवा का झोंका चलता रहेगा, जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिलती रहेगी. उसके बाद मौसम फिर से सामान्य होगा. अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यतया आसमान साफ रहा. तेज धूप निकलने से भीषण गर्मी की शुरुआत हुई. वहीं, दोपहर बाद बादलों की आवाजाही से गर्मी से लखनऊवासियों को कुछ राहत मिली. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : फेमस बॉलीवुड ज्योतिषी से जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, एक उपाय से मिलेगी सुख-शांति