लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से बारिश का सिलसिला थमता सा दिख रहा है. आसमान में बादल तो छाए हुए हैं लेकिन, बारिश नहीं हो रही है. बारिश ना होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है. किसानों के लिए यह काफी चिंता का विषय है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान भी इस वर्ष फेल होते नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष सामान्य बारिश होने की बात कही थी. लेकिन, अभी तक उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश के सापेक्ष लगभग 43% कम बारिश हुई है. पिछले दिनों हुई बारिश से इन आंकड़ों में कुछ सुधार हुआ था. लेकिन, 2 दिनों से बंद पड़ी बारिश से आंकड़ा 43% पहुंच गया है.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 8.2 के सापेक्ष 4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 96% कम है. वहीं, 1 जून से लेकर 11 अगस्त तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बारिश की बात की जाए तो 439 मिली मीटर के सापेक्ष 249.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 43% कम है.
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब तक हुई बारिश के आंकड़े
14 जिलों में हुई है सामान्य बारिश
बलरामपुर, चित्रकूट, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, वाराणसी, आगरा, औरैया, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हापुर व महामाया नगर मे सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई. आगरा जिले में सामान्य से 11% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.
18 जिलों में हुई है बहुत कम बारिश
बहराइच 61%, बलिया 62%, चंदौली 62, फर्रुखाबाद 77%, गोंडा 61%, जौनपुर 71%, कानपुर देहात 70%, कौशांबी 61%, कुशीनगर 69%, मऊ 65%, संत कबीर नगर 61%, श्रावस्ती 64%, बागपत 62%, गौतम बुद्ध नगर 70%, गाजियाबाद 70%, ज्योतिबा फुले नगर 61%, रामपुर 68%, शाहजहांपुर 60% सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां पर सामान्य से 77% कम बारिश हुई है.
शेष जिलों में भी सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई. इस प्रकार आंकड़ों में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाको में सूखे की स्थिति हैं. इस बार तराई इलाकों में भी कम बारिश देखने को मिली. गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती जैसे इलाकों में भी कम बारिश हुई है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. होने वाले तीन चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत