लखनऊ: अनलॉक के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे दस और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है. रेलवे की ओर से वाराणसी-देहरादून, प्रयागराज-ऋषिकेश, जम्मू तवी-ऋषिकेश, त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन और चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगी.
वाराणसी-देहरादून-वाराणसी दैनिक स्पेशल गाड़ी
वाराणसी-देहरादून (04265) दैनिक स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से वाराणसी से सुबह 8 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में देहरादून-वाराणसी (04266) दैनिक स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से देहरादून से शाम 6:15 रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 3:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी. रास्ते में इस ट्रेन का सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, मोध (04266 का एक तरफा ठहराव), सुरियावान, सराय कंसराय (04266 का एक तरफा ठहराव) जंघई, बादशाहपुर, गोरा (04265 का एक तरफा ठहराव), डांडुपुर, प्रतापगढ़, चिलबिला, अंतू, मिश्रौली, अमेठी, गौरीगंज, जैस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां, लखनऊ, लखनऊ वेस्ट, आलमनगर, काकोरी, मलिहाबाद दिलावरनगर, रहीमाबाद, संडीला, बालामऊ, हरदोई, आंजीशाहाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, सियोहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, चंडोक, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला, डोईवाला, हररावाला स्टेशनों पर ठहराव होगा.
प्रयागराज संगम-ऋषिकेश-प्रयागराज संगम (सप्ताह में तीन बार)
प्रयागराज संगम-ऋषिकेश (04229) स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 3 दिन) 10 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार गुरुवार और रविवार को प्रयागराज संगम से रात 11:35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 2:35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. वापसी में ऋषिकेश-प्रयागराज संगम (04230) स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 3 दिन) 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को ऋषिकेश से शाम 3:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. रास्ते में प्रयाग, प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर व रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव होगा.
जम्मू तवी-ऋषिकेश-जम्मू तवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जम्मू तवी-ऋषिकेश (04606) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से प्रत्येक रविवार को जम्मू तवी से रात 10:05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10:25 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. वापसी में ऋषिकेश-जम्मू तवी (04605) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को ऋषिकेश से शाम 3:40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 3:20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. रास्ते में पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला सिटी, अंबाला छावनी, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला व वीरभद्र स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ट्रेन का ठहराव होगा.
त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन (06083) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से प्रत्येक शनिवार त्रिवेंद्रम से मध्य रात्रि 00:30 बजे रवाना होकर अगली रात 10:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम (06084) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:55 बजे त्रिवेंद्रम पहुंचेगी.
चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ-चेन्नई सेंट्रल (सप्ताह में 2 दिन स्पेशल ट्रेन)
एमजीआर चेन्नई-लखनऊ (06093) स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 2 दिन) 12 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 8:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन लखनऊ-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (06094) स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 2 दिन) 14 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को लखनऊ से शाम 4:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.