लखनऊ : यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे गोरखपुर-मैलानी व लखनऊ-काठगोदाम के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा. ट्रेन नंबर 05009 गोरखपुर-मैलानी दैनिक स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर में रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:15 बजे मैलानी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05010 मैलानी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी. ट्रेन मैलानी से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
मनीराम, पेपेगंज, कैंपर गंज, आनंद नगर, उसका बाजार, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, बरहनी, पचपेड़वा, तुलसीपुर, झारखंडी, बलरामपुर, गोंडा जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, गोमती नगर, बादशाह नगर, लखनऊ, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, सिधौली, सीतापुर जंक्शन, हरगांव, लखीमपुर व गोला गोकरण नाथ स्टेशन.
इस दिन होगी रवाना लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 05043 लखनऊ-काठगोदाम (सप्ताह में 5 स्पेशल दिन) 6 जनवरी से 31 तक रोजाना सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी. ट्रेन रात 11:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:05 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी में 05004 काठगोदाम-लखनऊ (सप्ताह में 5 दिन) स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को काठगोदाम से 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरेली, बरेली सिटी, इज्जत नगर, भौजीपुरा, बहेरी, किच्छा, पंतनगर, लाल कुआं और हल्द्वानी स्टेशनों पर ठहरेगी.