ETV Bharat / state

रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, छात्रों को मिलेगी राहत - exam special train

प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से 19 और 20 दिसंबर को हापुड़ और सहारनपुर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन लखनऊ से हापुड़ और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेंगी.

रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से 19 और 20 दिसंबर को हापुड़ और सहारनपुर से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन लखनऊ से हापुड़ और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेंगी. सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला के अनुसार आरक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 16 और एसएलआर सहित कुल 18 कोच लगाए गए हैं.

ये होगा ट्रेन का रूट
सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि ट्रेन नंबर 04304/04303 हापुड़-लखनऊ-हापुड़ (04304 हापुड़– लखनऊ 19 दिसंबर और 04303 लखनऊ–हापुड़) से 19 व 20 दिसंबर को चलेगी. हापुड़ से यह ट्रेन शाम 6:10 पर चलेगी और आधी रात के बाद रात 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. शाम 7:00 बजे हापुड़ के लिए रवाना होगी.

इस रूट से चलेगी ये ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन (04306/04305) सहारनपुर-लखनऊ-सहारनपुर (04306 सहारनपुर-लखनऊ स्टेशन 19 दिसम्बर और 04305 लखनऊ-सहारनपुर) 19 व 20 दिसम्बर को दोनों तरफ से चलेगी. ये ट्रेन शाम 6.30 बजे सहारनपुर से चलकर सुबह 4.50 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहरा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ होते हुए लखनऊ पहुंचकर शाम 6.10 सहारनपुर के लिए वापस रवाना होगी.

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से 19 और 20 दिसंबर को हापुड़ और सहारनपुर से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन लखनऊ से हापुड़ और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेंगी. सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला के अनुसार आरक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 16 और एसएलआर सहित कुल 18 कोच लगाए गए हैं.

ये होगा ट्रेन का रूट
सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि ट्रेन नंबर 04304/04303 हापुड़-लखनऊ-हापुड़ (04304 हापुड़– लखनऊ 19 दिसंबर और 04303 लखनऊ–हापुड़) से 19 व 20 दिसंबर को चलेगी. हापुड़ से यह ट्रेन शाम 6:10 पर चलेगी और आधी रात के बाद रात 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. शाम 7:00 बजे हापुड़ के लिए रवाना होगी.

इस रूट से चलेगी ये ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन (04306/04305) सहारनपुर-लखनऊ-सहारनपुर (04306 सहारनपुर-लखनऊ स्टेशन 19 दिसम्बर और 04305 लखनऊ-सहारनपुर) 19 व 20 दिसम्बर को दोनों तरफ से चलेगी. ये ट्रेन शाम 6.30 बजे सहारनपुर से चलकर सुबह 4.50 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहरा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ होते हुए लखनऊ पहुंचकर शाम 6.10 सहारनपुर के लिए वापस रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.