लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का ठहराव एवं रेक संरचना पहले की ही तरह रहेगी. सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
इन गाड़ियों की संचालन अवधि में बढ़ोतरी
09035 मुम्बई सेण्ट्रल-मंडुवाडीह सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 21 व 25 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09036 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 23 व 27 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन 23, 26 व 27 मई।के लिये बढ़ाया गया है.
09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचालन 25, 28 व 29 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 28 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 30 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी का संचालन 25 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचालन 27 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09124 गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 26 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09193 मुम्बई सेण्ट्रल-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 17 व 20 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09194 गोरखपुर-मुम्बई सेण्ट्रल सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी का संचालन 19 व 22 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09133 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट विधेष गाड़ी का संचालन 19 मई के लिये बढ़ाया गया है.
09134 गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 21 मई के लिये बढ़ाया गया है.
कोरोना काल में नहीं मिल रहे यात्री, कैंसिल हो रहीं ट्रेनें
ट्रेनों का संचालन नियमित रूप से हो सके इसके लिए रेलवे को ट्रेन में सवारियों की जरूरत होती है, लेकिन इन दिनों रेलवे प्रशासन को सवारियां मिल ही नहीं रही हैं. लिहाजा, लगातार ट्रेनों के निरस्तीकरण का सिलसिला जारी है. रेलवे प्रशासन ने 02179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन 15 से 31 मई तक निरस्त कर दी है. इसके अलावा 02180 आगरा फोर्ट- लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन भी 15 से 31 मई तक कैंसिल रहेगी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का असरः ईद पर सेवई की मिठास हुई फीकी