ETV Bharat / state

बेटिकट यात्रियों ने भरा रेलवे का खजाना, वसूले गए करीब ₹60 करोड़ रुपये

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वाणिज्य विभाग की तरफ से मार्च में लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बिना मास्क, स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले और बिना टिकट रेल यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इन अभियानों के दौरान रेलवे का खजाना भर गया है.

etv bharat
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:46 PM IST

लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की तरफ से मार्च माह में लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बिना मास्क पाए जाने, स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले व बिना टिकट रेल यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इन अभियानों के दौरान रेलवे का खजाना भर गया. मार्च महीने में इस अभियान के तहत रेलवे ने तकरीबन पौने सात करोड़ रुपये कमाए. वहीं, साल भर के टिकट जांच अभियान में ₹60 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में स्टेशनों पर गंदगी फैलाने व बिना मास्क पहने 369 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माने से 52 हजार 230 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. स्टेशनों में जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा के 97 हजार 714 मामले पकड़े गए. इसमें 6 करोड़ 70 लाख 15 हजार 441 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. इस माह कुल 6 करोड़ 70 लाख 67 हजार 671 रुपये की राजस्व वसूली हुई. इसके अलावा 2021-2022 वित्तीय वर्ष में लखनऊ मंडल में किए गए टिकट जांच अभियानों में 8 लाख 53 हजार 814 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में कुल 59 करोड़ 83 लाख 59 हजार 293 रुपये की वसूली की गई.

पढ़ेंः लोगों को राहत, फिर से मिलेंगी ट्रेनों में पहले जैसी सुविधाएं

बच्चों के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक डाॅ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि नौ अप्रैल को बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में 12 वर्ष व इनसे ऊपर की आयु के बच्चों और आमजन के लिए भी कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण होगा. रेलवे चिकित्सीय टीम की तरफ से एक शिविर लगाया जाएगा. शिविर में रेल कर्मियों के बच्चों के साथ-साथ आम जनमानस भी अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की तरफ से मार्च माह में लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बिना मास्क पाए जाने, स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले व बिना टिकट रेल यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इन अभियानों के दौरान रेलवे का खजाना भर गया. मार्च महीने में इस अभियान के तहत रेलवे ने तकरीबन पौने सात करोड़ रुपये कमाए. वहीं, साल भर के टिकट जांच अभियान में ₹60 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में स्टेशनों पर गंदगी फैलाने व बिना मास्क पहने 369 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माने से 52 हजार 230 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. स्टेशनों में जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा के 97 हजार 714 मामले पकड़े गए. इसमें 6 करोड़ 70 लाख 15 हजार 441 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. इस माह कुल 6 करोड़ 70 लाख 67 हजार 671 रुपये की राजस्व वसूली हुई. इसके अलावा 2021-2022 वित्तीय वर्ष में लखनऊ मंडल में किए गए टिकट जांच अभियानों में 8 लाख 53 हजार 814 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में कुल 59 करोड़ 83 लाख 59 हजार 293 रुपये की वसूली की गई.

पढ़ेंः लोगों को राहत, फिर से मिलेंगी ट्रेनों में पहले जैसी सुविधाएं

बच्चों के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक डाॅ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि नौ अप्रैल को बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में 12 वर्ष व इनसे ऊपर की आयु के बच्चों और आमजन के लिए भी कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण होगा. रेलवे चिकित्सीय टीम की तरफ से एक शिविर लगाया जाएगा. शिविर में रेल कर्मियों के बच्चों के साथ-साथ आम जनमानस भी अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.