ETV Bharat / state

रेलवे ने बदला ट्रेनों का समय, घर से निकलने से पहले देखें समयसारिणी - लखनऊ ताजा खबर

रेलवे ने कुछ ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव किया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले आप रेलवे का नया टाइम टेबल जरूर देख लें नहीं तो यात्रा के दौरान आप मुसीबत में फंस सकते हैं

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:54 AM IST

लखनऊ: अगर आप अपनी यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं, तो पहले ट्रेनों की समयसारिणी जरूर देख लें. ऐसा न हो कि आप जब स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे और आपकी ट्रेन जा चुकी हो.

दरअसल, रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मण्डल के लखनऊ जंक्शन, मैलानी जंक्शन और गोण्डा-बहराइच रेलखंडों पर 29 अप्रैल से अगले आदेश तक 05088/05087 लखनऊ जं.-मैलानी जं-लखनऊ जं. और 05371/05372 गोण्डा जं.-बहराइच-गोण्डा जं. के बीच चलने वाली विशेष अनारक्षित ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया है.

ट्रेनों के टाइम में बदलाव
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 05088 लखनऊ जं.-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से लखनऊ जं. से 12.50 बजे चलेगी. ये ट्रेन ऐशबाग से 1 बजकर 3 मिनट पर, लखनऊ सिटी से 1 बजकर 12 मिनट पर, डालीगंज से दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर, मोहिबुल्लापुर से डेढ़ बजे, बक्शी का तालाब से 1.40 बजे, इटौंजा हाल्ट से 1.51 बजे आगे के लिए रवाना होगी. अटरिया से 2.03 बजे, मनवा हाल्ट से 2.09 बजे, सिधौली से 2.19 बजे, सुरैंचा हाल्ट से 2.27 बजे, कमलापुर से 2.34 बजे, बरईजलालपुर से 2.44 बजे, खैराबाद से 2.55 बजे, सीतापुर से 3.15 बजे, भुर्जिहा बड़गांव से 3.29 बजे, झरेखापुर से 3.36 बजे, परसेहरा माल से 3.43 बजे, हरगांव से 4.01 बजे, ओयल से 4.09 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 4.16 बजे अगले स्टेशनों के लिए आगे जाएगी. खीरी टाउन से 4.23 बजे, लखीमपुर से 4.42 बजे, देवकली से 4.51 बजे, फरधान से 5.01 बजे, रजागंज से 5.10 बजे, भल्लिया बुजुर्ग से 5.16 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 5.32 बजे और बांकेगंज से 5.50 बजे छूटकर शाम 6.30 बजे मैलानी पहुंचेगी.

इस रूट से इस समय पर होगी वापसी
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05087 मैलानी-लखनऊ जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 29 अप्रैल से मैलानी से सुबह 6.30 बजे चलकर बांकेगंज से 6.53 बजे, गोलागोकर्णनाथ से 7.09 बजे, भल्लिया बुजुर्ग से 7.20 बजे, रजागंज से 7.27 बजे, फरधान से 7.41 बजे, देवकली से 7.51 बजे रवाना होगी. इसके बाद लखीमपुर से 8.05 बजे, खीरी टाऊन से 8.12 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 8.19 बजे, ओयल से 8.26 बजे, हरगांव से 8.37 बजे, परसेहरा माल से 8.44 बजे, झरेखापुर से 8.51 बजे, भुर्जिहा बड़ागांव से 8.58 बजे, सीतापुर से 9.25 बजे, खैराबाद से 9.34 बजे, बरई जलालपुर से 9.44 बजे, कमलापुर से 9.54 बजे छूटेगी. सुरैंचा हाल्ट से 10.01 बजे, सिधौंली से 10.09 बजे, मनवां से 10.18 बजे, अटरिया से 10.25 बजे, इटौंजा से 10.36 बजे, बक्शी का तालाब से 10.48 बजे आगे बढ़ेगी. मोहिबुल्लापुर से 11.02 बजे, डालीगंज से 11.17 बजे, लखनऊ सिटी से 11.25 बजे, ऐशबाग से 11.33 बजे छूटकर 11.55 बजे लखनऊ जं. पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-जिला अस्पताल के स्टोर रूम में रखे 7 रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी

इन ट्रेनों की अब ये समयसारिणी
05371 गोण्डा जं.-बहराइच- अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 29 अप्रैल से प्रतिदिन गोण्डा जं. से 8.30 बजे रवाना होगी. गंगाधाम 8.42 बजे, बनगाई से 8.54 बजे, विशेश्वरगंज से 9.06 बजे, पयागपुर से 9.18 बजे, योगेन्द्र धाम से 9.28 बजे, चिलवरिया से 9.38 बजे छूटकर 10.05 बजे बहराइच स्टेशन पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05372 बहराइच-गोण्डा जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से प्रतिदिन बहराइच स्टेशन से शाम 5.10 बजे चलकर चिलवरिया से 5.26 बजे, योगेन्द्र धाम से 5.34 बजे, पयागपुर से 5.45 बजे, विशेश्वरगंज से 5.59 बजे, बनगाई से 6.11 बजे, गंगाधाम से 6.23 बजे छूटकर 6.45 बजे गोण्डा पहुंचेगी.

लखनऊ: अगर आप अपनी यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं, तो पहले ट्रेनों की समयसारिणी जरूर देख लें. ऐसा न हो कि आप जब स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे और आपकी ट्रेन जा चुकी हो.

दरअसल, रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मण्डल के लखनऊ जंक्शन, मैलानी जंक्शन और गोण्डा-बहराइच रेलखंडों पर 29 अप्रैल से अगले आदेश तक 05088/05087 लखनऊ जं.-मैलानी जं-लखनऊ जं. और 05371/05372 गोण्डा जं.-बहराइच-गोण्डा जं. के बीच चलने वाली विशेष अनारक्षित ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया है.

ट्रेनों के टाइम में बदलाव
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 05088 लखनऊ जं.-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से लखनऊ जं. से 12.50 बजे चलेगी. ये ट्रेन ऐशबाग से 1 बजकर 3 मिनट पर, लखनऊ सिटी से 1 बजकर 12 मिनट पर, डालीगंज से दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर, मोहिबुल्लापुर से डेढ़ बजे, बक्शी का तालाब से 1.40 बजे, इटौंजा हाल्ट से 1.51 बजे आगे के लिए रवाना होगी. अटरिया से 2.03 बजे, मनवा हाल्ट से 2.09 बजे, सिधौली से 2.19 बजे, सुरैंचा हाल्ट से 2.27 बजे, कमलापुर से 2.34 बजे, बरईजलालपुर से 2.44 बजे, खैराबाद से 2.55 बजे, सीतापुर से 3.15 बजे, भुर्जिहा बड़गांव से 3.29 बजे, झरेखापुर से 3.36 बजे, परसेहरा माल से 3.43 बजे, हरगांव से 4.01 बजे, ओयल से 4.09 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 4.16 बजे अगले स्टेशनों के लिए आगे जाएगी. खीरी टाउन से 4.23 बजे, लखीमपुर से 4.42 बजे, देवकली से 4.51 बजे, फरधान से 5.01 बजे, रजागंज से 5.10 बजे, भल्लिया बुजुर्ग से 5.16 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 5.32 बजे और बांकेगंज से 5.50 बजे छूटकर शाम 6.30 बजे मैलानी पहुंचेगी.

इस रूट से इस समय पर होगी वापसी
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05087 मैलानी-लखनऊ जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 29 अप्रैल से मैलानी से सुबह 6.30 बजे चलकर बांकेगंज से 6.53 बजे, गोलागोकर्णनाथ से 7.09 बजे, भल्लिया बुजुर्ग से 7.20 बजे, रजागंज से 7.27 बजे, फरधान से 7.41 बजे, देवकली से 7.51 बजे रवाना होगी. इसके बाद लखीमपुर से 8.05 बजे, खीरी टाऊन से 8.12 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 8.19 बजे, ओयल से 8.26 बजे, हरगांव से 8.37 बजे, परसेहरा माल से 8.44 बजे, झरेखापुर से 8.51 बजे, भुर्जिहा बड़ागांव से 8.58 बजे, सीतापुर से 9.25 बजे, खैराबाद से 9.34 बजे, बरई जलालपुर से 9.44 बजे, कमलापुर से 9.54 बजे छूटेगी. सुरैंचा हाल्ट से 10.01 बजे, सिधौंली से 10.09 बजे, मनवां से 10.18 बजे, अटरिया से 10.25 बजे, इटौंजा से 10.36 बजे, बक्शी का तालाब से 10.48 बजे आगे बढ़ेगी. मोहिबुल्लापुर से 11.02 बजे, डालीगंज से 11.17 बजे, लखनऊ सिटी से 11.25 बजे, ऐशबाग से 11.33 बजे छूटकर 11.55 बजे लखनऊ जं. पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-जिला अस्पताल के स्टोर रूम में रखे 7 रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी

इन ट्रेनों की अब ये समयसारिणी
05371 गोण्डा जं.-बहराइच- अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 29 अप्रैल से प्रतिदिन गोण्डा जं. से 8.30 बजे रवाना होगी. गंगाधाम 8.42 बजे, बनगाई से 8.54 बजे, विशेश्वरगंज से 9.06 बजे, पयागपुर से 9.18 बजे, योगेन्द्र धाम से 9.28 बजे, चिलवरिया से 9.38 बजे छूटकर 10.05 बजे बहराइच स्टेशन पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05372 बहराइच-गोण्डा जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से प्रतिदिन बहराइच स्टेशन से शाम 5.10 बजे चलकर चिलवरिया से 5.26 बजे, योगेन्द्र धाम से 5.34 बजे, पयागपुर से 5.45 बजे, विशेश्वरगंज से 5.59 बजे, बनगाई से 6.11 बजे, गंगाधाम से 6.23 बजे छूटकर 6.45 बजे गोण्डा पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.